---विज्ञापन---

केवल 1999 रुपये में जाओ TVS की ये धाकड़ बाइक, कार जैसे मिलते हैं फीचर्स

TVS ने एंट्री लेवल बाइक ‘Radeon’ पर काफी अच्छे ऑफर दिए हैं, जिसमें कम EMI, कम डाउन पेमेंट और कम से कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा आप उठा सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 7, 2024 17:02
Share :

अगर आप इन दिनों एक कम बजट वाली एंट्री लेवल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो अप्रैल का महीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस समय TVS Motor अपने ग्राहकों के लिए कुछ अच्छे ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल बाइक ‘Radeon’ पर काफी अच्छे ऑफर दिए हैं। इस बाइक पर धाकड़ ऑफर दिया है, जिसमें कम EMI, कम डाउन पेमेंट और कम से कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा आप उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स और इंजन के बारे में…

इंजन और फीचर्स
TVS Radeon का डिजाइन सिंपल है। इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गये हैं। बाइक में रिवर्स मल्टी-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है जो रियल टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड को की जानकारी देता है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट दिया है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं।

इंजन की बात करें इस बाइक में 109.7cc का एयर कूल्ड इंजन जो 8.19PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 68.6 kmpl की माइलेज ऑफर करती है।

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स
कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर वेरिएंट में प्रीमियम ग्राफिक्स, नए रबर टैंक ग्रिप्स और फ्यूल टैंक के ऊपर एक रबर पैड मिलता है। इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि USB चार्जिंग पोर्ट और बीपर के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर।

Radeon Refresh में रिवर्स मल्टी-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है जो रियल टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड को दर्शाता है। अन्य फीचर्स में हेडलाइट और क्रोम बेजल्स में इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल-पीस लम्बी सीट शामिल हैं, जो टीवीएस का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी है।

TVS Radeon offer

कीमत और ऑफर्स
TVS Radeon की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 62 हजार रुपये से शुरू होती है। अप्रैल महीने (April 2024) के ऑफर्स के तहत आप केवल 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को घर ले जा सकते हैं। इस पर 1,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) का भी ऑफर चल रहा है। इस पर सबसे कम 6.99% रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का भी ऑफर दिया जा रहा है। इन सभी ऑफर्स की जानकारी के लिए आप TVS motor के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं।

First published on: Apr 07, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें