Cars with Panoramic sunroof in india: भारतीय कार खरीदार अब सिर्फ माइलेज नहीं, बल्कि लग्जरी और प्रीमियम फील भी उतनी ही अहम मानते हैं. आज की तारीख में कार का केबिन जितना आरामदायक, खुला और स्टाइलिश होगा, उतना ही वह ग्राहकों को आकर्षित करता है. यही वजह है कि सनरूफ, खासकर पैनोरमिक सनरूफ की डिमांड तेजी से बढ़ी है. पैनोरमिक सनरूफ न सिर्फ कार को प्रीमियम लुक देता है, बल्कि केबिन को ज्यादा रोशनी और खुलापन भी देता है. अगर आप भी बजट में ऐसी SUV तलाश रहे हैं, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिले, तो ये 5 वैल्यू फॉर मनी SUV आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं.
टाटा नेक्सन- Tata Nexon
---विज्ञापन---
टाटा नेक्सन पहले से ही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV में शामिल है. पैनोरमिक सनरूफ जुड़ने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है. नेक्सन के Creative Plus PS और Fearless Plus PS वैरिएंट्स में यह फीचर मिलता है. 11.25 लाख से 14.15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में नेक्सन उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है, जो बजट में रहते हुए प्रीमियम फील चाहते हैं.
---विज्ञापन---
महिंद्रा XUV 3XO- Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा XUV 3XO को इस सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ देने वाली पहली SUV होने का श्रेय जाता है. इसके AX7 और AX7 Luxury ट्रिम्स में यह फीचर दिया गया है. 11.66 लाख से 14.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाली यह SUV खासतौर पर युवा ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
किआ साइरोस- Kia Syros
अगर कम कीमत में पैनोरमिक सनरूफ चाहिए, तो किआ साइरोस एक मजबूत दावेदार है. इसके HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) वैरिएंट्स में यह फीचर मिलता है. साइरोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है, जो इसे इस लिस्ट की सबसे किफायती SUV बनाती है.
हुंडई क्रेटा- Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा को भारत की SUV किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इसके EX (O) से लेकर SX (O) और Knight एडिशन तक कई वैरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. 12.52 लाख से 20.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रेंज के साथ क्रेटा हर तरह के ग्राहक की जरूरत को पूरा करती है.
मारुति सुजुकी विक्टोरिस- Maruti Suzuki Victoris
हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी विक्टोरिस भी पैनोरमिक सनरूफ ट्रेंड में पीछे नहीं है. इसके ZXI (O) और ZXI+ (O) वैरिएंट्स में यह फीचर मिलता है. 14.08 लाख से 19.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाली यह SUV मारुति की भरोसेमंद इमेज के साथ प्रीमियम फीचर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन पेश करती है.
ये भी पढे़ं- साल खत्म होने से पहले बड़ा फायदा, 1 लाख रुपये सस्ती मिल रही ये SUV, 1 जनवरी से पहले खरीद लें