---विज्ञापन---

25,000 के डिस्काउंट में खरीदें Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर, नवरात्रि पर आया शानदार ऑफर

Ola S1 X Offer: इस नवरात्रि के मौके पर ओला ने भी अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में कटौती की है। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इतना बड़ा डिस्काउंट दिया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 8, 2024 08:10
Share :

Ola Navaratri Offer: देश में फेस्टिव सीजन की धूम मची हुई, बाइक और स्कूटर पर काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट चल रहे हैं। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनियां पूरा जोर लग लगा रही हैं। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के मौके पर वाहनों की सबसे अधिक सेल होती है,जिसका फायदा कंपनियां उठाना चाहती हैं।

इस नवरात्रि के अवसर पर ओला ने भी अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में कटौती की है। आइये जानते हैं इस फेस्टिव सीजन आपको ओला के स्कूटर खरीदने पर कितना फायदा होने वाला है।

---विज्ञापन---

25000 रुपये तक घटा दिए

ओला इलेक्ट्रिक ने इस नवरात्रि Ola S1 (2kWh) पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया हैं। Ola S1 स्कूटर अब आपको 49,999 रुपये में मिलेगा। वहीं Ola S1 X 2 पर 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और Ola S1 पोर्टफोलियो पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक के फाईनेंस ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

Ola S1X में 3 बैटरी पैक ऑप्शन

Ola S1X 2kWh फुल चार्ज में 90km की रेंज ऑफर करता है। इसके अलावा यह स्कूटर 3kWhबैटरी पैक के साथ भी आता है जो फुल चार्ज में 143 km की रेंज देता है। वहीं इसका टॉप मॉडल 4kW h बैटरी पैक के साथ है 190km की रेंज ऑफर करता है।

Ola S1 प्रो और S1 एयर की कीमत क्रमशः 1,34,999 रुपये और 1,07,499 रुपये है, जबकि S1 X पोर्टफोलियो 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 87,999 रुपयेऔर 101,999 रुपये है।

रेफरल प्रोग्राम का

ग्राहक को एक्स्ट्रा फायदा देने के लिए Ola ने रेफरल प्रोग्राम भी शुरू किया है और जिसका फायदा उठाया जा सकता है, जिसमें प्रत्येक रेफरल के लिए 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ S1 खरीदने वाले रेफरी के लिए 2,000 रुपये की छूट भी शामिल है। टॉप 100 रेफर करने वाले मेंबर्स को 11,11,111 रुपये तक के ईनाम जीतने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Rolls Royce में चलता है बेंगलुरु में बाल काटने वाला ये शख्‍स, अब खरीदी 3 चमचमाती E-Class, सेलिब्रिटी भी फैन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 08, 2024 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें