Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Viral Video: जड़ी-बूटी और तेल बेचने के लिए शख्स ने लगाया दिमाग, पार्टी मोड पर डाला Ola S1 Pro Scooter

Ola S1 Pro Scooter Party Mode: एक स्ट्रीट वेंडर ने आयुर्वेदिक तेल और जड़ी-बूटी बेचने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया है।

Ola S1 Pro scooter party mode feature used to sell herb oil video viral
Ola S1 Pro Scooter Party Mode: Ola S1 और S1 Pro लोकप्रिय इलेक्ट्रिक व्हीकल बन चुका है। अपने लॉन्च के बाद से ही Ola Scooter चर्चा में है। इसके कई फीचर ट्रेंड बनकर सामने आ रहे हैं। हाल ही ओला इलेक्ट्रिक ने सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को भी अपडेट किया है। ओला एस1 प्रो स्कूटर में एक विशेष फीचर 'पार्टी मोड' आता है। इसमें स्कूटर की लाइटें और हैजार्ड लैंप बिल्ट-इन स्पीकर से बजने वाले म्यूजिक के साथ ब्लिंक करते दिखते हैं। कई मौकों पर लोगों को इस फीचर का इस्तेमाल करते देखा गया है। हालांकि अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों की वाहवाही बटोर ली है। दरअसल, एक स्ट्रीट वेंडर ने आयुर्वेदिक तेल और जड़ी-बूटी बेचने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को क्रिएटिव ब्रेक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो केरल में कहीं रिकॉर्ड किया गया था, हालांकि सटीक स्थान का पता नहीं चल पाया है। इसमें देखा जा सकता है कि ओला एस1 प्रो स्कूटर सड़क किनारे खड़ा है। हालांकि स्कूटर में लगे स्पीकर से एक अनाउंसमेंट सुना जा सकता है, जो शायद स्ट्रीट वेंडर के फोन से जुड़ा हुआ है। जिसमें से आयुर्वेदिक तेल और जड़ी-बूटी बेचने की आवाज सामने आ रही है। स्कूटर पार्टी मोड पर ब्लिंक कर रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है। पीले रंग के ओला एस1 प्रो स्कूटर पर स्ट्रीट वेंडर हर्बल तेल बेच रहा था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई वीडियो सामने आया है। शुरुआती दिनों में जब यह फीचर पेश किया गया था, तब कई जगहों से ऐसे वीडियो आए थे जहां लोग इसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर रहे थे। कॉलेज के छात्रों ने इन स्पीकरों के जरिए तेज म्यूजिक बजाकर डांस किया तो वहीं स्कूटर के ब्लूटूथ स्पीकर फीचर का इस्तेमाल लोगों ने क्रिकेट मैच की कमेंट्री के लिए भी  ये सभी वीडियो वायरल हो गए थे।

क्या है पार्टी मोड फीचर? 

ओला स्कूटर के साथ एक इनबिल्ट स्पीकर देता है। इसे स्कूटर पर लगी स्क्रीन से जोड़ा गया है। स्क्रीन के जरिए आप अपने फोन को जोड़कर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---