TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Nissan की इस कार पर मिल रहा 90000 का डिस्काउंट, Nexon और Sonet लेने वाले भी सोच में पड़े, जानें डिटेल

Petrol Cars: कार निर्माता कंपनियों के आपस में कम्पटीशन के बीच Nissan ने बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने अपनी 20 Kmpl की माइलेज ने वाली दमदार कार Nissan Magnite पर 90 हजार रुपये तक के सीधे बेनिफिट दिए हैं। जिससे इसके कम्पटीशन कार मॉडल जैसे Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, […]

Nissan cars
Petrol Cars: कार निर्माता कंपनियों के आपस में कम्पटीशन के बीच Nissan ने बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने अपनी 20 Kmpl की माइलेज ने वाली दमदार कार Nissan Magnite पर 90 हजार रुपये तक के सीधे बेनिफिट दिए हैं। जिससे इसके कम्पटीशन कार मॉडल जैसे Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger and Citroen C3 लेने जा रहे लोग अब सोचने पर मजबूर पड़ गए हैं कि किस कार को खरीदें।

कॉरपोरेट और ऑन लाइन बुकिंग डिस्काउंट मिल रहा 

Nissan की वेबसाइट के मुताबिक Nissan Magnite के MY22 Vehicle BS6.1 पर 90100 रुपये, MY23 Vehicle BS6.1 पर 71950 रुपये और MY23 Vehicle BS6.2 पर 39950 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस ऑफर में कॉरपोरेट डिस्काउंट, ऑन लाइन बुकिंग डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं। [caption id="attachment_181628" align="alignnone" ] Nissan Magnite[/caption]

5 सीटर कार 8 कलर ऑप्शन में मिल रही 

Nissan Magnite शुरूआती कीमत 6 लाख से 10.94 लाख रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। इसमें पांच ट्रिम आते हैं। यह कार 8 कलर ऑप्शन में मिलती है। 5 सीटर यह कार 1-litre पेट्रोल इंजन (72PS/96Nm) 1-litre टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS/up to 160Nm) के साथ मिलती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.