---विज्ञापन---

सुपर बाइक Ninja 400 डिस्कंटीन्यू, अब इन दो बाइक्स को खरीदने का है ऑप्शन

Ninja 400 बंद करने के बाद कंपनी ने Ninja 500 को पेश किया है, इस धाकड़ बाइक में 451cc का जबरदस्त इंजन पावर दिया गया है। बाइक में 45 BHP की पावर पर 9,000 rpm जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड देता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 15, 2024 16:24
Share :
kawasaki ninja 500
kawasaki ninja 500

Kawasaki Ninja 400 option in market details in hindi: Kawasaki Ninja 400 को कंपनी ने हाल ही में डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इस स्टाइलिश बाइक का तो कोई मुकाबला नहीं है, फिर भी बाजार में रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 ऐसी बाइक है, जो इसका ऑप्शन हो सकती है। इसके अलवा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Ninja 500 भी पेश की है। आइए आपको इन तीनों मोटरसाइकिलों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है

Ninja 400 को कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था। दिखने में स्टाइलिश यह हाई स्पीड बाइक है। इसमें 399cc का धाकड़ इंजन मिलता है। डिस्कंटीन्यू होने के बाद बाजार में इसके पुराने मॉडल की भी हाई डिमांड है, इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में 44.8 BHP की पावर पर 10,000 rpm और 37 Nm के टॉर्क पर 8000 rpm जनरेट होता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

---विज्ञापन---

बाइक में 45 BHP की पावर

Ninja 400 बंद करने के बाद कंपनी ने Ninja 500 को पेश किया है, इस धाकड़ बाइक में 451cc का जबरदस्त इंजन पावर मिलता है। बाइक में 45 BHP की पावर पर 9,000 rpm और 42.6 Nm के टॉर्क पर 6,000 rpm जनरेट होता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

349.34 cc का दमदार इंजन 

बाजार में Ninja 500 का मुकाबला royal enfield hunter 350 से होता है। यह बाइक 1.78 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस (दिल्ली) में आती है। बाइक का टॉप मॉडल 2.06 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें 349.34 cc का दमदार इंजन दिया गया है। सड़क पर यह बाइक 27 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 36.2 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।

Royal Enfield Hunter 350

8 कलर ऑप्शन और 13 लीटर का फ्यूल टैंक

Royal Enfield hunter 350 में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो राइडर को कम्फर्ट राइड देते हैं। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। Royal Enfield Hunter 350 में 8 कलर ऑप्शन और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें हाई पावर के लिए 20.4 PS की पावर मिलती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 15, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें