---विज्ञापन---

Yamaha Moto GP Edition: यामाहा ने लॉन्च की New Monster Energy बाइक , जानें कीमत और फीचर्स

New Monster Energy Yamaha Moto GP Edition: आज कंपनी ने मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स की एक नई सीरीज लॉन्च की है। Supersport YZF-R15M (सुपरस्पोर्ट YZF-R15M), Dark Warrior MT-15 V2.0 (डार्क वॉरियर MT-15 V2.0), मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर AEROX 155 और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर इन मॉडलों में शामिल हैं। आपको ये भी बता दें […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 3, 2022 14:31
Share :

New Monster Energy Yamaha Moto GP Edition: आज कंपनी ने मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स की एक नई सीरीज लॉन्च की है। Supersport YZF-R15M (सुपरस्पोर्ट YZF-R15M), Dark Warrior MT-15 V2.0 (डार्क वॉरियर MT-15 V2.0), मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर AEROX 155 और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर इन मॉडलों में शामिल हैं। आपको ये भी बता दें कि मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल रेंज भारत में सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी, जहां से ग्राहक इन्हें खरीद सकते है।

New Monster Energy Yamaha Moto GP Edition: मोटरसाइकिल मॉडल रेंज – YZF-R15M और MT-15 V2.0, फ्यूल टैंक, टैंक श्राउड्स और साइड पैनल पर Yamaha MotoGP ब्रांडिंग को दिखाती है, जो इसकी रेसिंग बैकग्राउंड को बताता है। जबकि AEROX 155 और RayZR मॉन्स्टर एनर्जी Yamaha MotoGP एडिशन को पूरे बॉडी पर Yamaha MotoGP की ब्रांडिंग मिलती है।

---विज्ञापन---

FZ Series(एफजेड सीरीज) या R Series(आर सीरीज) या फिर MT Series भारत के अंदर यामाहा का उत्साह देखते ही बनता है। यामाहा रेसिंग की वैश्विक भावना को पूरा करने वाले दोपहिया वाहनों की पेशकश करने की यामाहा की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है। इसके अलावा अपने विकास को प्रोत्साहित करने के लिए, यामाहा का लक्ष्य भविष्य में भी मोटोजीपी प्रेरित एडिशन की पेशकश करके उत्साह, स्टाइल और स्पोर्टीनेस की वैश्विक छवि को मजबूत करना करके ग्राहकों को बेस्ट सर्विस देने का है।

इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, “यामाहा अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स में अपने मजबूत रेसिंग डीएनए के लिए जानी जाती है। मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन की लाइवरी एक मॉडल रेंज पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता का सही प्रतिनिधित्व है जो इस गौरवपूर्ण वंश को प्रदर्शित करती है। इस साल मोटोजीपी में हमारा प्रदर्शन असाधारण रहा है, जिसमें फैबियो क्वार्टारो ने राइडर स्टैंडिंग में अपनी बढ़त बनाए रखी है। यह यामाहा की बेजोड़ इंजीनियरिंग और तकनीकी कौशल को भी दर्शाता है। यामाहा में, हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को वैश्विक रेसिंग में देखे जा रहे उत्साह के समान स्तर का अनुभव करने में मदद करना है। आज, हम अपने ग्राहकों के लिए 4 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल पेश करते हुए खुश हैं, जो रेसिंग की भावना वाले मोटोजीपी प्रशंसकों के शौकीन हैं। आगे बढ़ते हुए, कंपनी भारत के प्रति अपनी ब्रांड प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में ऐसे और रोमांचक उत्पादों को पेश करना जारी रखेगी।”

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 03, 2022 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें