---विज्ञापन---

New Maruti Alto K10: खुशखबरी, लॉन्च हुई आपकी चहेती नई Alto K10 कार, यहां जानें कीमत और शानदार फीचर्स

New Maruti Alto K10: देश की प्रमुख कंपनी मारुति ने मोस्ट अवेटे्ड कार New Alto K10 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल है। आपको बता दें कि कंपनी ने मारुति ऑल्टो K10 की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जिसके अंतर्गत आप इसे 11,000 रुपये […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 18, 2022 17:56
Share :
Picture Credit: Google

New Maruti Alto K10: देश की प्रमुख कंपनी मारुति ने मोस्ट अवेटे्ड कार New Alto K10 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल है। आपको बता दें कि कंपनी ने मारुति ऑल्टो K10 की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जिसके अंतर्गत आप इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि को देकर ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। आइए बात करते है इस कार के सभी शानदार फीचर्स और कीमत की-

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएBest Mileage Bikes: 100km से भी ज्यादा का माइलेज देती है ये बेहद सस्ती बाइक्स, जानें

 

---विज्ञापन---

New Maruti Alto K10: Price

मारुति कंपनी ने New Alto K10 के बेस मॉडल (STD वेरिएंट) की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) हैं और वहीं इसके  टॉप वेरिएंट VXI+ की कीमत 5,83,500 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) तक जाती है। Maruti Alto K10 के इस नए अवतार में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया है। New Alto K10 की माइलेज की बात करें तो यह 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।

नई मारुति की ऑल्टो के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm व ऊंचाई में 1520 mm है। इसके व्हीलबेस की बात करें तो यह 2,380 mm है। मारुति के इस नए मॉडल के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रन्ट एअर बैग्स, रिअर पार्किंग सेंसर, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। ऑल्टो के इस मॉडल को 4 ट्रिम्स में पेश किया गया है- STD, LXI, VXI, VXI+  Maruti की Alto K10 के कलर्स ऑप्शन्स की बात करें तो यह कार सिजलिंग रेड, अर्थ गोल्ड, स्पीडी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सिल्की व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे रंगों में बाजार में आई है।

 

और पढ़िए2022 BMW R 1250 RT: नए अवतार में लॉन्च हुआ BMW का ये दमदार मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

 

नई मारुति ऑल्टो K10 डुअल जेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इस कार के अंदर 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया हुआ है और यह 5,500 आरपीएम पर 66 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क देने सकता है, इसके इंजन को 5 स्पीड-मैनुअल और AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। Maruti Alto K10 HEARTECT प्लेटफॉर्म पर ही तैयार हुई हैऔर यह वही प्लेटफार्म है, जिस पर Celerio, S-Presso और WagonR को भी तैयार किया गया है।

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

 

 

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 18, 2022 12:08 PM
संबंधित खबरें