---विज्ञापन---

New Mahindra Scorpion-N: इस दिन से शुरू होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी, जानें कीमत और फीचर्स

New Mahindra Scorpion-N: महिंद्रा ने 27 जून 2022 को अपनी नई स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया था और 30 जुलाई 2022 की सुबह 11 बजे से इस नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। आपको बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू होते ही पहले 1 मिनट में कंपनी को इसकी 25000 बुकिंग मिल गई […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 26, 2022 14:56
Share :
Picture Credit: Google

New Mahindra Scorpion-N: महिंद्रा ने 27 जून 2022 को अपनी नई स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया था और 30 जुलाई 2022 की सुबह 11 बजे से इस नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी।

आपको बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू होते ही पहले 1 मिनट में कंपनी को इसकी 25000 बुकिंग मिल गई और आधा घंटे होते ही ये आंकड़ा एक लाख तक पहुंच गया था। जो लोगों में इसके जबरदस्त क्रेज को दिखाता हैं। नई एसयूवी की डिलीवरी सितंबर 2022 से शुरू होगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें खुशखबरी, बजाज की CT 125X बाइक लॉन्च, कीमत इतनी कम कि हैरान रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि महिंद्रा इस स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को चाकन प्लांट में तैयार कर रहा है, कंपनी ने इस संबंध में एक वीडियो को भी जारी किया है। कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2022 तक नई स्कॉर्पियो-एन की 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी करना है।

---विज्ञापन---

नए एसयूवी वेरिएंट की शुरुआती कीमतें पहली 25,000 बुकिंग के लिए मान्य हैं। यह 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरुम) पर उपलब्ध है। यह बेस वेरिएंट के लिए है और टॉप-स्पेक मॉडल के लिए 23.9 (एक्स शोरुम) लाख रुपये है।

अभी पढ़ें नई ऑल्टो के10 से मार्केट में मची खलबली, कीमत और फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे

New Mahindra Scorpion-N: Engine

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को दो पावरट्रेन – 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल के साथ पेश किया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पॉवर और 370 एनएम (एमटी) / 380 एनएम (एटी) का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं डीजल 300 एनएम के टार्क के साथ 130 पीएस की पॉवर और 370 एनएम (एमटी) / के 175 पीएस को पैदा करता है। इसके ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कई एसयूवी को टक्कर देगी, जिसमें टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजर, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारें शामिल हैं।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 26, 2022 01:33 PM
संबंधित खबरें