---विज्ञापन---

65 की माइलेज देने वाली न्यू जनरेशन बाइक्स, इस दिवाली ले आएं घर

High mileage bikes in India: Bajaj CT 110X में 8.6 PS की पावर मिलती है। बाइक में 115.45 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 1, 2024 20:40
Share :
Bajaj CT 110X TVS Sport
Bajaj CT 110X TVS Sport

High mileage bikes in India: इंडियन टू व्हीलर बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में 100 और 125 सीसी तक इंजन वाली बाइक्स काफी पसंद की जाती हैं। यह बाइक किफायती दाम पर मिलती हैं, इन हाई माइलेज देने वाली बाइक्स में स्टाइलिश लुक्स मिलते हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ माेटरसाइकिल के बारे में बताते हैं।

Bajaj CT 110X

---विज्ञापन---

यह बाइक सड़क पर 8.6 PS की पावर देती है। बाइक शुरुआती कीमत 69216 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बजाज की इस बाइक में 115.45 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह बाइक फिलहाल एक वेरिएंट में आती है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं और सेफ्टी के लिए बाइक में आगे और पीछे टायरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

 

TVS Sport

बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 109.7 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 68 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। यह बाइक 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। बाइक में 110 kg का वजन है, इसे चलाना आसान है। बाइक में अलॉय व्हील का भी ऑप्शन है। इसके अलग-अलग तीन वेरिएंट आते हैं। यह शुरुआती कीमत 59431 एक्स शोरूम में आती है। इसका टॉप वेरिएंट 69090 हजार रुपये में आता है।

 

Hero HF Deluxe

बाइक में 7.91 bhp की पावर मिलती है। यह बाइक 6 वेरिएंट में आती है। इसमें अलग-अलग चार वेरिएंट आते हैं। बाइक शुरुआती कीमत 62862 हजार रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस डैशिंग बाइक में न्यू जनरेशन 97.2cc BS6 इंजन मिलता है। बाइक में 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक मिलता है। Hero HF Deluxe में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में 11 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर मं डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हं। कंपनी इसमें 65 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है।

(canadianpharmacy365.net)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 02, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें