TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

जल्द आ रही यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Comet EV को देगी टक्कर

VF 3 EV 2 नई इलेक्ट्रिक कार है, यह कार महज 36 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हाई पावर मोटर दी गई है, जो सड़क पर 43.5hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 29, 2024 19:13
Share :
VinFast VF 3 EV

Ev cars under 10 lakh: बाजार में कार निर्माता कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। हाल ही में वियतनाम कार निर्माता कंपनी VinFast ने अपनी नई ईवी कार VF 3 का इंडिया में पेटेंट रजिस्टर्ड करवाया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि वह अपनी इस कार को कब यहां लॉन्च करेगी।

सिंगल चार्ज पर करीब 210 km तक की ड्राइविंग रेंज

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार कंपनी की यह एंट्री लेवल कार है, जिसमें सिंगल चार्ज पर करीब 210 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। यह कार बाजार में अपने सेगमेंट में MG Comet EV को टक्कर देगी। यह क्यूट कार येलो, रेड और न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव ब्राइट कलर्स में ऑफर की जा सकती है, इसमें डुअल कलर का भी ऑप्शन मिलेगा।

16 इंच के अलॉय व्हील और धाकड़ ग्राउंड क्लीयरेंस

VF 3 EV टू डोर कार होगी, यह 4 सीटर कर आगे से दिखने में बॉक्सी लुक देती है। कार की लंबाई 3190 mm चौड़ाई 1679 mm और हाइट 1622 mm की होगी। इसका व्हीलबेस 2075 mm दिया गया है, जिससे इसे कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती है। यह कंपनी की मिनी एसयूवी कार है, जिसमें 191 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। यह स्टाइलिश कार 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जाएगी।

VF 3 EV 2 की बैटरी पावर और चार्जिंग ऑप्शन

VF 3 EV 2 में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, यह मोटर सड़क पर 43.5hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। यह हाई स्पीड कार 18.64kW की बैटरी पैक के साथ मिलेगी। फिलहाल इसमें एक ही वेरिंएट पेश किया जाएगा। यह फास्ट और सामान्य दोनों चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी। फास्ट चार्जर से यह कार 36 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है

अनुमान है कि यह कार बाजार में 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसके सामने MG Comet EV की बात करें तो वह 7.52 रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और यह सिंगल चार्ज पर 230 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। यह चार सीटर कार है और इसमें 17.3 kWh की बैटरी पैक आता है।

First published on: May 29, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version