---विज्ञापन---

New cars in May: मारुति सुजुकी Jimny, BMW M2 से लेकर ये कारें इस महीने होने जा रही हैं लॉन्च

New cars in May: पिछले महीने अप्रैल में हमें कई कारें लॉन्च होती दिखीं, जैसे कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लेक्सस आरएक्स। वहीं, अब आने वाले महीने भी उतने ही रोमांचक होने जा रहे हैं। कई कार निर्माता वैश्विक तौर पर कुछ लॉन्च कर सकती हैं कीमतों की घोषणा की भी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 1, 2023 12:25
Share :
Maruti Suzuki Jimny Launch Price In India

New cars in May: पिछले महीने अप्रैल में हमें कई कारें लॉन्च होती दिखीं, जैसे कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लेक्सस आरएक्स। वहीं, अब आने वाले महीने भी उतने ही रोमांचक होने जा रहे हैं। कई कार निर्माता वैश्विक तौर पर कुछ लॉन्च कर सकती हैं कीमतों की घोषणा की भी योजना है।

मारुति बहुप्रतीक्षित Jimny को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जबकि टाटा मोटर्स दो नए मॉडलों के साथ अपने CNG लाइन-अप का विस्तार कर रही है। इसके अलावा, कई लंबे समय से प्रतीक्षित फेसलिफ्ट भी लॉन्च हो सकती है। तो, यहां सभी नई कारों और SUVs के बारे में बताया गया है, जिन्हें जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Jimny (मई के अंत में)

अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को दो ट्रिम लेवल- Zeta और Alpha में पेश किया जाएगा, जो चार वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इंटरनेट पर लीक हुए डीलर इनवॉइस के अनुसार, मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतें बेस जेटा एमटी वेरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये से शुरू होंगी, जबकि टॉप-स्पेक अल्फा एटी वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये होंगी। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

BMW M2 (मई के अंत में)

बीएमडब्ल्यू भारत में दूसरी पीढ़ी के M2 (G87) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि पूर्ण रूप से आयात होगी। M2 में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन सिक्स इंजन होगा जो प्रभावशाली 460hp और 550Nm का टार्क पैदा करता है। यह मानक के रूप में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस होगा, जबकि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। M2 की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1 करोड़ है।

---विज्ञापन---

Tata Altroz CNG (मई के अंत में)

टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड कार Tata Altroz CNG की कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर महज 21,000 रुपये देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। मई 2023 में इस कार कर डिलीवरी शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10.55 लाख एक्स शोरूम हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

BMW X3 M40i (मई के अंत में)

BMW ने अपनी धांसू SUV BMW X3 M40i की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 5 लाख रुपये देकर कंपनी की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कार में Bold Look के साथ शानदार Luxury Features मिलेंगे। कार में हॉरिजॉन्टल एसी वेंट्स और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। कार महज 4.9 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 Kmph है। अनुमान है कि इसकी शुरूआती कीमत 50 लाख रुपय एक्स शोरूम होगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 01, 2023 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें