TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

इंडिया में इन 5 कारों की चोर बाजार में हाई डिमांड, कहीं आपकी Car का नाम तो लिस्ट में नहीं

Most stolen cars in india details in hindi: हर साल इंडिया में सालाना करीब एक लाख कारों की चोरी होती है। इनमें वह कार ज्यादा चोरी होती हैं जिनका अपटेडेड वर्जन बाजार में लॉन्च हो चुका है।

इंडिया में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारें
Most stolen cars in india details in hindi: इंडिया में कार चोरी की वारदात काफी ज्यादा होती हैं। चोर बाजार में पुरानी गाड़ियों की हाई डिमांड है। जांच एजेंसियों के आंकड़ें कहते हैं कि इंडिया में चोरों की निगाहें सबसे ज्यादा Hyundai Santro xing, Maruti wagonR समेत उन गाड़ियों पर ज्यादा टिकी रहती है जिनके अब बाजार में अपडेट मॉडल आ चुके हैं और कंपनियों ने पुराने मॉडलों के स्पेयर पार्ट्स बनाने बंद कर दिए। कई बार इन गाड़ियों के खराब होने वाले ऐसे पार्ट्स बाजार में हाई डिमांड पर रहते हैं और मैकेनिक इन्हें ज्यादा कीमत पर खरीदते हैं। [caption id="attachment_308285" align="alignnone" ] Honda City[/caption]

अब पार्किंग भी Safe नहीं

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में सालाना करीब एक लाख कारें चोरी होते हैं। इनमें हैचबैक, एसयूवी और सेडान सभी तरह की गाड़ियां शामिल हैं। एजेंसियों के मुताबिक लोग घरों, ऑफिस या पार्किंग में खड़ी ऐसी गाड़ियों को ज्यादा टारगेट बनाते हैं जिन्हें लेकर फरार होना आसान हो और जिनकी बाजार में खपत आसान हो। महंगी गाड़ियों की बजाए सस्ती और मिडिल क्लास की अफोर्डेबल कारों Santro xing, wagonR, Maruti Swift, Hyundai creta और honda city ज्यादा चोरी होती हैं। सीएनजी Santro xing की मार्केट में हाई डिमांड चोर बाजार में पुरानी Santro xing के पार्ट्स की ज्यादा डिमांड रहती है। एनसीआर और मेट्रो सिटी में सीएनजी लगे सेट्रो के पुराने वर्जन के लोग 55 हजार से 1.25 लाख तक बड़ी आसानी से दे देते हैं। [caption id="attachment_369198" align="alignnone" ] Maruti Wagon R[/caption]   हाई सेल कार को ज्यादा टारगेट करते हैं चोर मारुति की अगर कोई कार सबसे ज्यादा बिकती है तो वह है wagon r. चोर इस कार को काफी चोरी करते हैं क्योंकि ओल्ड कार मार्केट में इसकी खपत आसानी से हो जाती है। मेट्रो सिटी से कार चोरी कर देहात इलाकों में पहुंचाई जाती हैं। नई wagon r शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये में मिलती है। इसमें सीएनजी इंजन पर 35km/kg की माइलेज निकलती है। कॉम्पैक्ट SUV कारों की खपत आसान इन दिनों इंडियन कार बाजार में SUV गाड़ियों का क्रेज है। चोर इस सेगमेंट में क्रेटा को ज्यादा टारगेट करते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार के नए अपडेट वर्जन में डायमंड लुक ग्रिल दी है। इस कार की अपने सेगमेंट में हाई डिमांड है। लंबाई और बूट स्पेस ज्यादा होने पर देहात में इस कार के पुराने वर्जन को लोग काफी पसंद करते हैं, जिसका फायदा उठाकर चोर मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ से इन कारों की ज्यादा चोरी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: सावधान! गाड़ी के नंबर प्लेट पर जल्दी करा लें ये बदलाव, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.