---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट्स के मालिक हैं ये भारतीय सेलेब्रिटीज, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Private Jet: कई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी शान-शौकत के लिए प्राइवेट जेट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये जेट्स उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं और दुनिया भर में उनके दौरे और काम के लिए उपयोग होते हैं। आइए जानते हैं किन भारतीय सेलेब्रिटी के पास सबसे महंगे प्राइवेट जेट्स हैं।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 21, 2024 18:16
Share :
private jet
private jet

Private Jet: सेलिब्रिटीज की लाइफस्‍टाइल लग्‍जरी और आराम से भरी हुई होती है। भारत में कुछ मशहूर हस्तियों के पास ऐसे प्राइवेट जेट हैं, जो न सिर्फ उन्हें आरामदायक यात्रा प्रदान करते हैं, बल्कि उनकी शान-शौकत का प्रतीक भी हैं। आइए जानते हैं किन भारतीय सेलेब्स के पास दुनिया के सबसे महंगे और लग्जरी प्राइवेट जेट्स हैं।

Boeing 737 MAX 9

---विज्ञापन---

मुकेश अंबानी (Boeing 737 MAX 9)

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास बोइंग 737 मैक्स 9 है, जो एक उड़ता हुआ महल है। इसमें मास्टर बेडरूम, बड़ा लिविंग रूम, और पूरी तरह फर्निश्ड किचन शामिल हैं। इस जेट में 19 लोग सफर कर सकते हैं और इसकी रेंज 6,570 किलोमीटर है। इसकी कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर करीब 830 करोड़ रुपए है, जो इसे भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट बनाता है।

Airbus A319

---विज्ञापन---

विजय माल्या (Airbus A319)

विजय माल्या के पास एयरबस A319 है, जो उनके शाही अंदाज को दर्शाता है। इस जेट में एक डाइनिंग एरिया और आलीशान बेडरूम है। यह जेट 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता रखता है और 6,850 किलोमीटर तक बिना रुके उड़ सकता है। इस जेट की कीमत करीब 80 मिलियन डॉलर(664 करोड़ रुपए) है।

Gulfstream G650ER

लक्ष्मी मित्तल (Gulfstream G650ER)

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पास गल्फस्ट्रीम G650ER है, जो सबसे तेज और लंबी दूरी तय करने वाले बिजनेस जेट्स में से एक है। यह 13,890 किलोमीटर तक बिना रुके उड़ सकता है और इसकी स्पीड मैक 0.925 तक जा सकती है। इसमें 19 यात्री बैठ सकते हैं और इसकी कीमत करीब 70 मिलियन डॉलर यानी 581 करोड़ रुपए है।

Gulfstream G550

अदार पूनावाला (Gulfstream G550)

सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला के पास गल्फस्ट्रीम G550 है, जो अपनी विश्वसनीयता और शानदार सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इसकी रेंज 12,501 किलोमीटर है और इसकी स्पीड मैक 0.885 है। इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं और इसकी कीमत करीब 61.5 मिलियन डॉलर यानी 510.45 करोड़ रुपए है।

Dassault Falcon 2000

रतन टाटा (Dassault Falcon 2000)

टाटा ग्रुप के स्वर्गीय चेयरमैन रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 था, बता दें इस जेट की रेंज 7,410 किलोमीटर है और स्पीड मैक 0.84 है। यह जेट 10 यात्रियों को ले जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 35 मिलियन डॉलर (290.5 करोड़ रुपए) है। टाटा का यह जेट परफॉर्मेंस और लग्‍जरी का बेहतरीन कॉम्‍बीनेशन है।

Bombardier Challenger 300

अमिताभ बच्चन (Bombardier Challenger 300)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 है, जिसकी रेंज 5,741 किलोमीटर और स्पीड मैक 0.82 है। इसमें 10 यात्री बैठ सकते हैं और यह जेट करीब 25 मिलियन डॉलर यानी 207.5 करोड़ रुपए है।

Gulfstream G550

शाहरुख खान (Gulfstream G550)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के पास गल्फस्ट्रीम G550 है। इसकी रेंज 12,501 किलोमीटर और स्पीड मैक 0.885 है। इसमें 19 लोग सफर कर सकते हैं और इसकी कीमत 61.5 मिलियन डॉलर यानी 510.45 करोड़ रुपए है।

Hawker 800

अक्षय कुमार (Hawker 800)

अक्षय कुमार के पास हॉकर 800 है, जो एक मिड-साइज प्राइवेट जेट है। इसकी रेंज 4,630 किलोमीटर और स्पीड मैक 0.80 है। इसमें 8 यात्री बैठ सकते हैं और इसकी कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ रुपए है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 21, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें