TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MG की इस SUV पर 4 लाख का डिस्काउंट, लंदन जाने का भी मौका, जानें ऑफर

MG Hector खरीदने पर 4 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इस खास ऑफर में 20 लकी ग्राहकों को लंदन जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा नई हेक्टर खरीदने पर 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्स्ट्रा वारंटी भी मिलेगी।

JSW MG मोटर इंडिया अब लेकर आये हैं धमाका ऑफर,  कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपनी एसयूवी Hector  पर एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर का नाम ‘मिडनाइट कार्निवल’ है और 15 अप्रैल 2025 से शुरू हुए इस ऑफर में ग्राहकों को वीकेंड पर आधी रात तक शोरूम खुले मिलेंगे। लेकिन सबसे खास बात तो ये है कि 20 लकी कस्टमर को लंदन जाने का मौका भी मिल रहा है। इतना ही नहीं हेक्टर पर 4 लाख रुपये तक के फायदे भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ग्राहकों को कार खरीदने का बेहतरीन अनुभव देना चाहती है। लेकिन ध्यान रहे, यह ऑफर कुछ समय के लिए ही है, ऐसे में जिन लोगों को हेक्टर खरीदने का मन है, वो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं  इसका लाभ उठा लें।

4 लाख का डिस्काउंट और लंदन घूमने का मौका

MG Hector खरीदने पर 4 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इस खास ऑफर में 20 लकी ग्राहकों को लंदन जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा नई हेक्टर खरीदने पर 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्स्ट्रा वारंटी भी मिलेगी। यह वारंटी स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी से अलग होगी। इसका मतलब है कि आपकी कार कुल 5 साल तक वारंटी में रहेगी।

ग्राहकों की मौज!

एमजी हेक्टर पर मिल रहे मिडनाइट कार्निवल ऑफर के साथ आपको 2 साल की रोडसाइड असिस्टेंस क भी फायदा मिलेगा।  इस सुविधा में अगर आपकी गाड़ी बीच रास्ते ब्रेक डाउन हो जाती है तो कंपनी इसे ठीक करने में मदद करेगी। इससे ग्राहकों को 5 साल तक कोई टेंशन नहीं रहेगी। इसके साथ ही कंपनी RTO के खर्च पर भी 50 % की छूट दे रही है। इतन ही नहीं जिन लोगों एक पास पहले से हेक्टर चला रहे हैं, उनके लिए भी कंपनी ने कुछ खास ऑफर निकाले हैं। उन्हें एमजी एक्सेसरीज पर भी फायदे मिलेंगे। MG हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.5L Turbocharged Intercooled पेट्रोल इंजन और 2.0L डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। Hector एक शानदार SUV है और लंबे सफर पर यह जमका चलती है। यह भी पढ़ें:  दिल्ली में EV पॉलिसी पर 3 महीने की रोक क्यों? CNG ऑटो पर मिली गुडन्यूज


Topics:

---विज्ञापन---