TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

डीलरशिप पर पहुंचने लगी MG Comet EV, 22 मई से होगी देश की इस सबसे सस्ती ईवी कार की डिलीवरी

MG Comet EV: एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet की डिलीवरी 22 मई से शुरू होगी। हाल ही में इसे डीलरशिप पर देखा गया है। 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू हुई है। हाल ही में कंपनी ने कार का बुकिंग स्टेटस देखने के लिए MyMG ऐप पर Track and Trace फीचर […]

mg comet ev
MG Comet EV: एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet की डिलीवरी 22 मई से शुरू होगी। हाल ही में इसे डीलरशिप पर देखा गया है। 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू हुई है। हाल ही में कंपनी ने कार का बुकिंग स्टेटस देखने के लिए MyMG ऐप पर Track and Trace फीचर शुरू किया है।

11 हजार रुपये में बुकिंग 

कार को 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। इस कार में 12 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। इसका सबसे सस्ता Pace मॉडल 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है। कार में 17 kWh की बैटरी है। जो 41hp की पावर जेनरेट करती है और 110 Nm का अधिकतम टॉर्क देती है। इसमें डिजिटल Key मिलती है।  

7 घंटे में फुल चार्ज होती है

कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया जाएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 Km तक चलती है। कार 3.3kW के चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज होती है।

यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है

कार में LED लाइटिंग है। यह 1,640 मिमी लंबी और 1,505 मिमी चौड़ी है। इसका Play वेरिएंट 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम और Plush वेरिएंट 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेंगी। यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है।


Topics:

---विज्ञापन---