TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

महज 17000 रुपये प्रतिमाह पर खरीदें यह दमदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देती है 230 KM की रेंज

MG Comet EV: सीएनजी के बाद अब इंडियन कार बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां नया ट्रेंड बनती जा रही हैं। इसी सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई एमजी मोटर्स की Comet को लोगों का जमकर रिस्पांस मिल रहा है। आइए आपको इस दमदार कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं। MG Comet […]

MG Comet EV
MG Comet EV: सीएनजी के बाद अब इंडियन कार बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां नया ट्रेंड बनती जा रही हैं। इसी सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई एमजी मोटर्स की Comet को लोगों का जमकर रिस्पांस मिल रहा है। आइए आपको इस दमदार कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

MG Comet EV में 17.3 kWh का बैटरी पैक

इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। यह कंपनी की 2-डोर धांसू कार है जिसमें चार लोगों के बैठने की जगह मिलती है। MG Comet EV में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कार में ईबीडी के साथ एबीएस की सेफ्टी मिलती है।

3.3 kW के चार्जर से सात घंटे में फुल चार्ज 

MG Comet EV बाजार में शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। 3.3 kW चार्जर से यह कार सात घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

MG Comet EV रियर व्यू ड्राइव कार है

यह कार बाजार में Tata Tiago EV और Citroen eC3 से मुकाबला करती है। MG Comet EV रियर व्यू ड्राइव कार है। इसे सिटी की स्मूथ सड़कों के साथ खराब रास्तों पर हाई पावर जेनरेट करने के लिए बनाया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार लगभग 230 km तक चलती है।

दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन

MG Comet EV में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। यह स्टाइलिश कार 42 PS की पावर और 110 Nm की टॉर्क देती है। इसमें दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। (Apple Green, Starry Black, Candy White, Starry Black, Aurora Silver, Candy White और Starry Black)

कार में KEY LESS एंट्री के साथ 55 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं

कार में 10.25 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। कार में KEY LESS एंट्री के साथ 55 से अधिक कनेक्टेड सुविधाएं मिलती है। MG Comet EV में Pace, Play और Plush तीन वेरिएंट मिलता है।

महज 86,000 रुपये देकर ले जाएं

आप कार को महज 86,000 हजार रुपये अपने घर ले जा सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको पांच साल के लिए सिर्फ 9.8 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 16,438 हजार रुपये किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में कर सकते हैं। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी एमजी डीलरशिप पर जाना होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.