---विज्ञापन---

11 लाख से कम कीमत, 14 की माइलेज, MG की 5 सीटर कार में मिलते हैं धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

MG Astor टर्बो इंजन में 140 PS की पावर और 220 Nm का टॉर्क देती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 13, 2023 22:47
Share :
MG Astor

MG Astor: पांच सीटर कारों का बड़ा बाजार है। इसमें एमजी की एक किफायती कीमत पर कार मिलती है Astor. यह कार दो इंजन ऑप्शन में आती है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह एसयूवी कार शुरुआती कीमत 10.82 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 1349 cc से लेकर 1498 cc तक इंजन ऑप्शन अवेलेबल है।

---विज्ञापन---

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

इस कार में आगे और पीछे कुल छह एयरबैग मिलते हैं, जो हादसों के दौरान चोटिल होने से बचाने में मददगार हैं। इसके अलावा कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, जो किसी भी चीज के कार के अधिक करीब आने पर अलर्ट जारी करता है। कार में क्रूज़ कंटोल, और टक्कर की चेतावनी देने जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक दिए गए हं। इसमें लेन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में इसका ब्लैक स्ट्रोम एडिशन पेश किया गया था।

488 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

MG Astor में Style, Super, Smart, Sharp और Savvy पांच ट्रिम आते हैं। इसका टॉप वेरिएंट 18.69 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि अलग-अलग वेरिएंट में यह कार 14.34 से लेकर 15.43 kmpl तक की माइलेज देती है। यह फैमिली कार है, इसमें लॉन्ग रूट के लिए 488 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में सात कलर आते हैं। यह कार सड़क पर 108.49 से लेकर 138.08 bhp तक की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

 

कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स

MG Astor टर्बो इंजन में 140 PS की पावर और 220 Nm का टॉर्क देती है। कार में 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) मिलता है। ईएसपी से कार को टर्न पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यह कार 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जो इसे हाई पावर देता है।

Hyundai Creta से मुकाबला

MG Astor में सनरूफ और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मिलती है। कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन है। बाजार में यह Hyundai Creta, Toyota Hyryder, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Honda Elevate और Skoda Kushaq को टक्कर देती है।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 13, 2023 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें