TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Mercedes E Class 2024: कंपनी 25 अप्रैल को उठाएगी अपनी नई कार से पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Mercedes E Class 2024: लंबे समय से कार लवर्स Mercedes E Class 2024 का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकर कंपनी ने लोगों का यह इंतजार खत्म किया है। 25 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कंपनी अपने इस नए वर्जन से पर्दा उठा सकती है। नई E-Class कार में 4.0-लीटर twin-turbo V8 इंजन मीडिया रिपोर्ट्स के […]

file photo
Mercedes E Class 2024: लंबे समय से कार लवर्स Mercedes E Class 2024 का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकर कंपनी ने लोगों का यह इंतजार खत्म किया है। 25 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कंपनी अपने इस नए वर्जन से पर्दा उठा सकती है।

नई E-Class कार में 4.0-लीटर twin-turbo V8 इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई E-Class कार में 4.0-लीटर twin-turbo V8 इंजन मिल सकता है। जिसे 48 V mild-hybrid पावरट्रेन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 3.0-लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन भी आने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।  

ईवी वर्जन में मिलेगा 28.6 kWh का बैटरी पैक

कार के ईवी वर्जन में 28.6 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। बताया जा रहा है कि यह कार दिसंबर 2023 तक भारत में लॉन्च होगी। मार्केट में इस कार का BMW 5 Series, Audi A6 और Volvo S90 से मुकाबला होगा। Mercedes-Benz की यह न्यू जेनरेशन सेडान कार है।

यात्री सीट पर भी स्क्रीन मिलेगी

कार में 11.9-इंच का बड़ा टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। यात्री सीट पर भी स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें wraparound LED टेललाइट, sharper LED हेडलैंप्स दिए जाएंगे। फिलहाल मर्सिडीज ई क्लास 76 लाख एक्स शोरूम में मिलती है।


Topics:

---विज्ञापन---