---विज्ञापन---

दिल थाम के बैठिए, Mercedes लेकर आया सिंगल चार्ज पर  600 KM तक चलने वाली धाकड़ ईवी कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Mercedes-Benz Maybach EQS 680: मर्सिडीज बेंज अपनी हाई क्लास लग्जरी गाड़ियों के लिए कार मार्केट में अपनी अलग ही पहचान रखता है। अब जब बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का चलन है तो जर्मनी की कार निर्माता यह कंपनी Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV लेकर आई है। इसके लुक्स और पावरट्रेन जबरदस्त हैं। आइए आपको इस […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 19, 2023 08:24
Share :
Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV price, Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV mileage, auto news, ev cars, cars under 3 crore
फाइल फोटो

Mercedes-Benz Maybach EQS 680: मर्सिडीज बेंज अपनी हाई क्लास लग्जरी गाड़ियों के लिए कार मार्केट में अपनी अलग ही पहचान रखता है। अब जब बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का चलन है तो जर्मनी की कार निर्माता यह कंपनी Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV लेकर आई है। इसके लुक्स और पावरट्रेन जबरदस्त हैं। आइए आपको इस कार के फीचर्स, कीमत और ड्राइविंग रेंज के बारे में बताते हैं।

कार महज 4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है

मीडिया  रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 600 KM तक चलती है, जो अपने सेगमेंट में काफी हाई रेंज हैं। लग्जरी कार में हाई ड्राइविंग रेंज इसे अन्य कारों से अलग बनाती है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है और इसमें दो मोटर्स लगाई गई हैं जो इसे हाई परफॉमेंस देती हैं। Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV में 649 bhp की पावर है। यह कार महज 4.1 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

---विज्ञापन---
Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV price, Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV mileage, auto news, ev cars, cars under 3 crore

फाइल फोटो

कार 209 kmph की टॉप स्पीड देती है

कार 209 kmph की टॉप स्पीड देती है। हाल ही इस कार को चीन के शंघाई ऑटो शो में शोकेस किया है। कार के बोनट पर मर्सिडीज का सिग्नेचर थ्री स्पोक स्टार दिया गया है। Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV  में मैबैक डिजाइन्ड हाइपर स्क्रीन, बैक सीट पर अलग अलग दो 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। भारत में इसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये एक्स शोरूम हैं।

21 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं

इसमें 21 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके टेल लाइट पर क्रोम मिलेगा और इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन दिया जा रहा है।  कार में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हर पैसेंजर अपने हिसाब से एसी का टेंपरेचर एडजस्ट कर सकता है। कार में बैक सीट्स रैकलाइनर दिए गए हैं। Mercedes-Benz Maybach EQS 680 EV  में शैंपेन बॉटल चिलर और ग्लास केसिंग दी गई है। यह हाई परफॉमेंस लग्जरी कार है, जिसे बेहद स्टाइलिश और राइडर के मुताबिक डिजाइन किया गया है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 19, 2023 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें