---विज्ञापन---

पलक झपकते ही भरती है 100 Kmph की स्पीड पर फर्राटा, 20 इंच के अलॉय व्हील के साथ लॉन्च हुई यह हाइब्रिड सुपरकार

Super Cars: भारत में सुपर कार की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोलती है। महंगी होने के बावजूद इन कारों की डिमांड कम नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर ब्रिटिश कार कंपनी McLaren ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी धांसू कार McLaren Artura को लॉन्च किया है। यह हाइब्रिड सुपरकार है जिसमें V6 […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 29, 2023 12:44
Share :
McLaren Artura price, McLaren Artura mileage, super cars, cars under 5 crore, auto news, hybrid cars
McLaren Artura

Super Cars: भारत में सुपर कार की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोलती है। महंगी होने के बावजूद इन कारों की डिमांड कम नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर ब्रिटिश कार कंपनी McLaren ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी धांसू कार McLaren Artura को लॉन्च किया है। यह हाइब्रिड सुपरकार है जिसमें V6 इंजन दिया जाता है।

इलेक्ट्रिक मोटर पर एक बार में 31 किलोमीटर चलती है

कार इलेक्ट्रिक मोटर पर एक बार में 31 किलोमीटर तक चलते में सक्षम है। कार में चार ड्राइव मोड ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक दिया गया है। कार में फ्रंट में 19 इंच का अलॉय व्हील मिलता है जबकि रियर में 20 इंच का व्हील दिया गया है।

---विज्ञापन---

कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर पर तैयार

इस सुपरकार में 330 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। सड़क पर चलती हुई यह कार हवा से बातें करती है। कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि यह पहली कार है जो कि कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर (MCLA) पर तैयार की गई है। जो वजन में हल्की और चलने में स्मूथ होती है। कार का कुल वजन 1,498 किलोग्राम है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – निकट भविष्य में तीन में से एक यात्री वाहन गैस या फिर इलेक्ट्रिक होगा: टाटा मोटर्स

8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

यह स्पोर्ट्स कार भारत में शुरुआती कीमत 5.1 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी। बाजार में इस कार का मुकाबला Ferrari 296GT से होगा। कार 720 Nm का पीक टॉर्क देती है। कार का जानदार इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

मिलता है3.0 लीटर की दमदार इंजन

McLaren Artura में कंपनी ने 3.0 लीटर की दमदार इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन सड़क पर 585 hp की पावर जेनरेट करता है, जो हाई परफॉमेंस देती है। इसके अलावा इसमें मोटर दी गई जो अतिरिक्त 95 hp की पावर देती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 26, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें