Maserati MC20: लग्जरी के साथ स्पीड के दीवानों का इंतजार खत्म हुआ। इटली की कार निर्माता कंपनी Maserati ने इंडिया मेंअपनी MC20 स्पोर्ट्स कार को लॉन्च कर दिया है। कार में ऊपर की तरफ खुलने वाले बटरफ्लाई डोर्स दिए गए हैं।
कार में 3.0 L का इंजन दिया गया है
कार में 3.0 L का इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 630 hp की पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जो काफी अधिक है। कार का 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर महज 2.9 सेकेंड में 0 से 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेता है। कार की टॉपस्पीड 325 Kmph है।
[caption id="attachment_196570" align="alignnone" ] Maserati MC20[/caption]
3.69 करोड़ रुपये है इस सुपरकार की कीमत
यह पावरफुल सुपरकार शुरुआती कीमत 3.69 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। बाजार में यह कार Ferrari, Porsche और Lamborghini जैसे स्पोर्ट्स कार को टक्कर देंगी। कार में 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में सभी एडवांस फीचर्स हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---