TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अप्रैल 2023 में Maruti WagonR की हुई सबसे अधिक सेल, जानें लिस्ट में Nexon और Swift कौन से नंबर पर

Car Sales April 2023: अप्रैल 2023 में Maruti WagonR की सबसे अधिक सेल हुई है। जानकारी के मुताबिक बीते माह Maruti WagonR की कुल 20,879 यूनिट बेची गई। इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti Swift की 18,573 यूनिट्स और Maruti Baleno की कुल 16,180 यूनिट बिकी हैं। अप्रैल 2023 में Tata Nexon की कुल 15,002 […]

maruti cars
Car Sales April 2023: अप्रैल 2023 में Maruti WagonR की सबसे अधिक सेल हुई है। जानकारी के मुताबिक बीते माह Maruti WagonR की कुल 20,879 यूनिट बेची गई। इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti Swift की 18,573 यूनिट्स और Maruti Baleno की कुल 16,180 यूनिट बिकी हैं।

अप्रैल 2023 में Tata Nexon की कुल 15,002 बिकी

शुरू के तीन पायदान पर मारुति सुजुकी की कार रहने के बाद तीसरे नंबर पर टाटा रही। अप्रैल 2023 में Tata Nexon की कुल 15,002 बेची गई। इसके बाद Hyundai Creta की 14,186 यूनिट, Maruti Brezza की 11,836 यूनिट, Maruti Alto की 11,548 यूनिट, Tata Punch के 10,934 यूनिट बेचे गए। इसके अलावा Maruti Eeco 10,504 यूनिट्स और Hyundai Venue की 10,342 यूनिट बिकीं हैं।

1.2-लीटर का धांसू इंजन 

जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki WagonR में 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट इंजन मिलता है। वहीं, इसके डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है। दोनो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ मिलते हैं।

शुरूआती कीमत 5.40 लाख रुपये एक्स शोरूम

यह कार 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी-फिटेड S-CNG वर्जन के साथ में भी बाजार में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाले VXI AMT ट्रिम में 25.19 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा कंपनी ने किया है। कार शुरूआती कीमत 5.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।


Topics:

---विज्ञापन---