TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Wagon R में 34 की माइलेज, Nissan Magnite में आता है 458 लीटर का बूट स्पेस, कीमत 7 लाख से शुरू

Maruti Wagon R में आठ कलर ऑफर किए जा रहे हैं, इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Nissan Magnite में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है।

Nissan Magnite
Maruti Wagon R VS Nissan Magnite: बाजार में कम कीमत वाली मिड सेगमेंट गाड़ियों की ज्यादा डिमांड रहती है। इन दिनों बाजार में लोग सीएनजी गाडियों और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को खरीद रहे हैं। इस सेगमेंट में हैचबैक कार Maruti Wagon R और कॉम्पैक्ट कार Nissan Magnite की अप्रैल में बड़ी संख्या में सेल हुई है। Wagon R में सीएनजी इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 34.05 km/kg तक की माइलेज निकाल लेती है। वहीं, Magnite में बिग फैमिली के लिए 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

Wagon R में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन

अप्रैल 2024 में Maruti Wagon R की कुल 17,850 यूनिट्स की सेल हुई थी। यह कार 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में आती है। कंपनी अपनी इस 5 सीटर कार को शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है।

कार में आठ कलर ऑप्शन

Wagon R में आठ कलर ऑफर किए जा रहे हैं, इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार 90 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में चार वेरिएंट आते हैं, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल इंजन 25.19 kmpl की माइलेज देता है।

Nissan Magnite में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन

इस बिग साइज कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं, यह कार मैक्सिमम 19.70 kmpl की माइलेज निकाल लेती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

Magnite में 5 स्पीड गियरबॉक्स

अप्रैल 2024 में कार की कुल 3,043 यूनिट की बिक्री हुई है। कार का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इसमें 360 डिग्री का कैमरा और 16 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। इसमें 7 इंच का डिजिटल कलस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---