---विज्ञापन---

Maruti 6 लाख की इस कार में दे रही SUV जैसे फीचर्स, 34 की माइलेज और 341 लीटर का बूट स्पेस

Maruti Wagon R: लोगों को कम कीमत में ज्यादा चाहिए। इसी पर अमल करते हुए कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी एक कार में एसयूवी जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स दे रही है। इतना ही नहीं कार में हाई माइलेज भी मिलती है। हम बात कर रहे हैं इंडियन मार्केट में फैमिली कार Wagon R. इस […]

Edited By : Amit Kasana | Aug 20, 2023 07:00
Share :
Maruti Wagon R cng car know price
Maruti Wagon R cng car know price

Maruti Wagon R: लोगों को कम कीमत में ज्यादा चाहिए। इसी पर अमल करते हुए कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी एक कार में एसयूवी जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स दे रही है। इतना ही नहीं कार में हाई माइलेज भी मिलती है। हम बात कर रहे हैं इंडियन मार्केट में फैमिली कार Wagon R. इस कार में सीएनजी और पेट्रोल दो विकल्प मिलते हैं।

कार का LXi और VXi वेरिएंट CNG 

कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन सड़क पर 67 PS की पावर देता है। यह धांसू इंजन 89 Nm का टॉर्क देता है। Maruti Wagon R 5 सीटर हैचबैक कार है। इसमें कुल चार LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ वेरिएंट मिलते हैं। कार का LXi और VXi वेरिएंट CNG में मिलता है।

कार का 1-लीटर पेट्रोल/CNG इंजन

कार का 1-लीटर पेट्रोल/CNG इंजन 34.05km/kg की माइलेज देता है। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन 25.19 kmpl की पावर देता है। Maruti Wagon R शुरुआती कीमत 5.54 एक्स शोरूम प्राइस पर मिलती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं।

डुअल फ्रंट एयरबैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स 

Maruti Wagon R बाजार में Tata Tiago और Citroen C3 से टक्कर लेती है। यह बीएस 6 इंजन कार है और इसमें बिग साइज एसयूवी कार की तरह धाकड़ सेफ्टी फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर

कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। Maruti Wagon R का टॉप वेरिएंट 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस है और यह कार 55.92 से 88.5 Bhp तक का पावर मिलता है।

54000 हजार रुपये की छूट

Maruti Wagon R में कंपनी 31 अगस्त 2023 तक 54000 हजार रुपये की छूट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट आदि शामिल है। कार में  आठ कलर ऑप्शन हैं, इसमें डुअल टोन मोनोटोन दोनों कलर ऑफर किए जाते हैं।

7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले

कार में 5-स्पीड ट्रांसमिशन है और कार का सीएनजी वर्जन 57 PS की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क देता है। जल्द ही इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी ने ईवी के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और 4 स्पीकर मिलते हैं।

First published on: Aug 20, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें