---विज्ञापन---

Maruti Suzuki WagonR facelift: कम कीमत और दमदार माइलेज वाली ये है मारुति की सबसे बेहतरीन कार, जानें

Maruti Suzuki WagonR facelift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने को मजबूत बनाने में जुटी हुई है। कुछ ही दिन पहले जहां कंपनी नेऑल-न्यू ग्रैंड विटारा को पेश किया है, वही और भी कई कारों ने भी भारतीय बाजारों में अच्छी पकड़ बनायी हुई है। इसके अलावा […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 4, 2022 14:16
Share :

Maruti Suzuki WagonR facelift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने को मजबूत बनाने में जुटी हुई है। कुछ ही दिन पहले जहां कंपनी नेऑल-न्यू ग्रैंड विटारा को पेश किया है, वही और भी कई कारों ने भी भारतीय बाजारों में अच्छी पकड़ बनायी हुई है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने इस साल अपने कई नए मॉडल्स को लॉन्च किया है। आज की खबर में हम आपको मारुति की सबसे बेहतरीन कारों में से एक सबसे किफायती और दमदार माइलेज वाले मॉडल के बारें में बताएंगे…

Maruti Suzuki WagonR facelift: Features

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी ने सबसे पहले इस साल फरवरी के महीने में WagonR facelift के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था। Maruti Suzuki का ये मॉडल अपनी बेहतर माइलेज को बनाने में कामयाब रहा है। Maruti Suzuki WagonR में 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है और ये दोनो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे। यह कार 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी-फिटेड S-CNG वर्जन के साथ में भी बाजार में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाले VXI AMT ट्रिम में 25.19 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा कंपनी ने किया है।

WagonR facelift नए फीचर्स में जैसे पेट्रोल वैरिएंट में ISS और एजीएस वैरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, कार को अब 4 स्पीकर के साथ स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 17.78 cm (7-इंच) स्मार्टप्ले स्टूडियो भी मिलता है। 2022 Maruti WagonR facelift में पहले की तुलना में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई वैगनआर में हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक सहित 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी शामिल है।

---विज्ञापन---

ये है मारुति suzuki WagonR facelift के सभी वेरिएंट की कीमत

>>> 1.0 LXI / LXI Tour H3 की कीमत 5.40 लाख रुपये है।

>>> 1.0 LXI CNG / LXI CNG Tour H3 की कीमत 6.35 लाख रुपये है।

>>> 1.0 VXI की कीमत 5.86 लाख रुपये है।

>>> 1.0 VXI AMT की कीमत 6.36 लाख है।

>>> 1.0 VXI CNG की कीमत 6.81 लाख है।

>>> 1.2 ZXI की कीमत 6.00 लाख रुपये है।

>>> 1.2 ZXI AMT की कीमत 6.50 लाख है।

>>> 1.2 ZXI+ की कीमत 6.48 लाख है।

>>> 1.2 ZXI+ AMT की कीमत 6.98 लाख है।

>>> 1.2 ZXI+ Dual Tone की कीमत 6.60 लाख है।

>>> 1.2 ZXI+ AMT Dual Tone की कीमत 7.10 लाख है।

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें