TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

20 साल की हुई Maruti Swift, 30 लाख से ज्यादा ग्राहक, फैमिली क्लास की बनी फेवरेट

Maruti Swift ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं। मई 2005 में पहली बार पेश की गई स्विफ्ट ने बाजार में अपनी ऐसी जगह बनाई है अब तक स्विफ्ट की 30 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर और हिट हैचबैक कर स्विफ्ट (Swift) ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं। मई 2005 में पहली बार पेश की गई स्विफ्ट ने बाजार में अपनी ऐसी जगह बनाई कि आज तक इस कार पर लोगों का भरोसा कायम है। वहीं 4th जनरेशन स्विफ्ट भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है स्विफ्ट ने आते ही हैचबैक कार सेगमेंट में क्रांति ला दी अपने स्पोर्टी डिजाइन, शनदार स्पेस, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और दमदार इंजन के चलते इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ खरीदा अब तक स्विफ्ट को 30 लाख से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं। क्या कहा मारुति सुजुकी ने ? स्विफ्ट के 20 साल पूरे होने की खुशी में मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मर्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी) ने बताया कि, स्विफ्ट अपने आप में एक आइकन है। अकेले भारत में 3 मिलियन से ज़्यादा ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली स्विफ्ट मौज-मस्ती और आज़ादी की अभिव्यक्ति है। स्विफ्ट ने पिछले कुछ सालों में हर नए मॉडल के साथ नए मानक स्थापित किए हैं। स्विफ्ट की इस खासियत ने यह सुनिश्चित किया है कि हर चार में से एक स्विफ्ट मालिक दूसरी स्विफ्ट खरीदने के लिए वापस आता है। इस समय स्विफ्ट अपने सेगमेंट में 31% मार्केट शेयर के साथ है और मारुति सुजुकी  बिक्री में 10% से ज़्यादा का योगदान देता है। Maruti Swift का अब तक का सफर
  1. फर्स्ट जनरेशन: 2005
  2. सेकंड जनरेशन:2011
  3. थर्ड जनरेशन: 2024
वर्ष मॉडल यूनिट्स
मई 2005 लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
नवंबर 2012 मारुति स्विफ्ट 1 मिलियन यूनिट्स सोल्ड
नवंबर 2018 मारुति स्विफ्ट 2 मिलियन यूनिट्स सोल्ड
जून 2024 मारुति स्विफ्ट 3 मिलियन यूनिट्स सोल्ड
भारत में स्विफ्ट को पहली बार मई 2005 में लॉन्च किया था, उस समय स्विफ्ट कीमत 3.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) थी। नवंबर 2012 में स्विफ्ट में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का  आंकड़ा पार किया। इसके बाद नवंबर 2018 में स्विफ्ट की 20 लाख यूनिट्स बिक गई। जून 2024 में स्विफ्ट की 30 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।

कीमत और इंजन

मारुति स्विफ्ट 6 वेरिएंट में उपलब्ध है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.64 लाख रुपए तक जाती है। परफॉरमेंस के लिए कार में 1.2L का 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है जो 81.6PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। इसमें AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा, एक लीटर में यह कार 25.72km का माइलेज ऑफर करती है। स्विफ्ट को आप CNG में भी ख़रीद सकते हैं। स्विफ्ट में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Volkswagen Terra : क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, भारत में जल्द होगी लॉन्च


Topics:

---विज्ञापन---