TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Tax Free हुई Maruti की ये कार, अब मिलेगी 3.44 लाख में, 32km की देती है माइलेज

Maruti S-Presso Tax Free: मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कार S-Presso को टैक्स फ्री करते हुए इसकी CSD कीमतें जारी कर दी हैं। इस कार पर एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत होगी...

Maruti Suzuki S-Presso Tax Free:  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों को टैक्स फ्री (Tax Free) किया है। देश के जवानों के लिए CSD के माध्यम ये कारें उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि कैंटीन से लेने वाले ग्राहकों को मारुति की ये कारें सस्ती मिल जाती है, क्योंकि कैंटीन अपने ग्राहकों को GST पर काफी छूट देती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति (Maruti) ने हाल ही में एस-प्रेसो (S-Presso) की CSD कीमतों को अपडेट किया है। नवंबर के इस महीने में अगर आप एस-प्रेसो कार को खरुदते है तो आपको काफी बचत होने वाली है। आइये जानते हैं कि इस कार पर कितनी होगी आपकी बचत। नवंबर 2024 में मारुति एस-प्रेसो की CSD कीमत की बात करें तो इसके STD वेरिएंट की कीमत  3,44,331 लाख रुपये है जबकि बिना CSD के इस कीमत 4.26,500 रुपये है, यानी आपको इसके बेस मॉडल पर 82,169 रुपये की बचत होगी वहीं इसके टॉप वेरिएंट VXi की CSD 5,03,953 रुपये है जबकि बिना CSD के कीमत 6,11,500 रुपये है, ऐसे में आप इस कार पर 1,07,547 रुपये की बचत होगी... यह भी पढ़ें: 5.99 लाख कीमत, 20km का माइलेज, Nissan के लिए संजीवनी बनी ये सस्ती SUV

Maruti Suzuki S-Presso: इंजन और पावर

मारुति सुजुकी S-Presso में परफॉरमेंस के लिए कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। Maruti S-Presso में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। सिटी ड्राइव के लिए यह अच्छी कार है हाईवे पर यह आपको थका देती है। इसकी सीटिंग पोजीशन आपको एसयूवी वाला अहसास करवा देती हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स भी मिलते हैं। स्पेस अच्छा मिल जाता है, इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। इस कार का डिजाइन बेहद बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इतना ही नहीं इस कार में सेफ्टी फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। [caption id="attachment_216813" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption] S-Presso में मिलते हैं ये खास फीचर्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • सिक्योरिटी सिस्टम
  • स्पीकर 1 पेयर
  • इंटीरियर स्टाइलिंग किट
  • व्हील आर्च Cladding
  • बॉडी साइड Cladding
  • साइड स्किड प्लेट
  • रियर स्किड प्लेट
  • फ्रंट स्किड प्लेट
  • फ्रंट ग्रिल गार्निश(क्रोम)
  • बैक डोर गार्निश (फुल क्रोम)
  • नंबर प्लेट फ्रेम
यह भी पढ़ें: Mahindra Year End Discounts: 3 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं महिंद्रा की ये गाड़ियां


Topics:

---विज्ञापन---