---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले Maruti Suzuki Jimny की कीमत लीक, जल्द देगी दस्तक

Maruti Suzuki Jimny Launch Price In India: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपकमिंग एसयूवी जिम्नी से पर्दा उठाया था, तब से यह सुर्खियों में बना हुआ है और लोग इसके लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी मारुति सुजुकी जिम्नी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 30, 2023 13:31
Share :
Maruti Suzuki Jimny Launch Price In India

Maruti Suzuki Jimny Launch Price In India: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपकमिंग एसयूवी जिम्नी से पर्दा उठाया था, तब से यह सुर्खियों में बना हुआ है और लोग इसके लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी मारुति सुजुकी जिम्नी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशबरी है। कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर अगले महीने यानी मई 2023 में पेश करने वाली है। हालांकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले, जिम्नी की संभावित कीमत एक डीलर इनवॉयस के माध्यम से ऑनलाइन लीक हो गई है।

Jimny

Maruti Suzuki Jimny की क्या होगी कीमत?

अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को दो ट्रिम लेवल- Zeta और Alpha में पेश किया जाएगा, जो चार वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इंटरनेट पर लीक हुए डीलर इनवॉइस के अनुसार, मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतें बेस जेटा एमटी वेरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये से शुरू होंगी, जबकि टॉप-स्पेक अल्फा एटी वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये होंगी। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Maruti Suzuki Jimny price

Maruti Suzuki Jimny 5-door: इंजन और गियरबॉक्स

Maruti Suzuki Jimny को पावर देने वाला 1.5-लीटर K-सीरीज नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा। यह मोटर 103 बीएचपी और 134 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन का इस्तेमाल XL6, Ertiga और Brezza जैसी दमदार कारों में भी किया गया है। जिम्नी की पावर यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।  अपकमिंग जिम्नी को सुपीरियर ऑफ-रोड कैपेसिटी के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगा।

Jimny 5-door

ये भी पढ़ेंः भारतीय बाजार में एक और सस्ते Electric Scooter की एंट्री, मात्र 999 रुपये में करें बुक

Maruti Suzuki Jimny: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी एक 5-डोर SUV होगा, जिसमें Android Auto और Apple CarPlay, Arkamys स्पीकर आदि के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगा। सिक्योरिटी की लिहाज से जिम्नी में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESP, हिल शामिल होंगे। होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई दमदार फीचर्स से यह लैस होगी।

भारत में इन कारों से होगी टक्कर

Maruti Suzuki Jimny भारतीय बाजार में Mahindra Thar और Force Gurkha को टक्कर देगी।

First published on: Apr 30, 2023 01:31 PM
संबंधित खबरें