---विज्ञापन---

3.30 लाख का डिस्काउंट, फिर भी ग्राहकों के लिए तरस रही Maruti की ये कार

Maruti Jimny discounts: मारुति सुजुकी ने जुलाई महीने में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Jimny पर डिस्काउंट को अब और ज्यादा कर दिया है । साथ ही साथ कंपनी ने Fronx पर भी काफी तगड़ा डिस्काउंट दे दिया है । यह डिस्काउंट स्टॉक रहने तक है या 31 जुलाई तक मान्य रहेगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 23, 2024 08:40
Share :

Maruti Suzuki discounts: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Jimny पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। Jimny पर डिस्काउंट पहले से ही चल रहा था लेकिन अब पिछले महीने की तुलना में डिस्काउंट को 80,000 रुपये तक और बढ़ा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने Fronx पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। Jimny एक शानदार SUV है,  इस समय इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट आपको मिलेगा।

Jimny पर 3.30 लाख का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ने Jimny पर अभी तक  2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था, लेकिन अब इसमें 80,000 रुपये और बढ़ा दिए हैं। अब Jimny पर आप 3.30 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Jimny के टॉप वेरिएंट Alpha पर 1.80 रुपये का डिस्काउंट है साथ ही मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) चुनने वाले खरीदारों के लिए अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है।

---विज्ञापन---

जिम्नी ज़ेटा को अब MSSF योजना के साथ 2.75 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है। छूट से पहले Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये तक है। इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए Nexa शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

दमदार नजन

Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। एक लीटर में यह 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करती है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है। इसमें  स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। ऑन के साथ यह ऑफ रोड के लिए भी परफेक्ट है।  सिटी और हाइवे पर इसका प्रदर्शन काफी अच्छा है।

इंजन पावर
इंजन कैपेसिटी 1462cc पेट्रोल इंजन
पावर 105PS
टॉर्क 134Nm
ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल
ट्रांसमिशन 4 स्पीड ऑटोमैटिक

 Fronx पर 85,500 का डिस्काउंट

इस महीने मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx पर डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। पहले जहां इस कार पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था वहीं अब इस कार पर पूरे 85,500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पूरे डिस्काउंट में 32,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43,000 रुपये की Velocity Edition kit भी शामिल है। Fronx  की कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है।

FRONX में 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह दी गई है। स् लम्बाई 3995 mm है, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm है। इसमें 308 लीटर बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हेडअप डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर और 9 इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और यह वायर एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है।

FRONX में 1.0L का पेट्रोल

मारुति सुजुकी FRONX में हाइब्रिड 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2L K-Series का एडवांस्ड Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AGS गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें Start Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह 28.51 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें: 30 दिन में 3 लाख से ज्यादा बिकी ये सस्ती बाइक, होंडा शाइन को छोड़ दिया काफी पीछे

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 22, 2024 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें