TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

बिक्री में चमकी मारुति की प्रीमियम हैचबैक कारें, लेकिन SUVs की बिक्री में आई गिरावट

Maruti Suzuki भारत में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है। Domestic + Export में कंपनी ने पिछले महीने 180,526 गाड़ियों की बिक्री की थी। वैसे हर महीने बिक्री में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता ही है। लेकिन इस बार सेल्स रिपोर्ट थोड़ी चौंका रही है। पिछले महीने कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कारों को टॉप गियर […]

Maruti Suzuki भारत में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है। Domestic + Export में कंपनी ने पिछले महीने 180,526 गाड़ियों की बिक्री की थी। वैसे हर महीने बिक्री में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता ही है। लेकिन इस बार सेल्स रिपोर्ट थोड़ी चौंका रही है। पिछले महीने कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कारों को टॉप गियर लगा जबकि SUV सेगमेंट में गिरावट भी देखने को मिली है। बिक्री में कौन सी कारें चमकी हैं और किन SUVs ने निराश किया है... आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...

प्रीमियम हैचबैक की बिक्री को मिला बूस्ट

Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और WagonR की पिछले महीने 65,667 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 58,682 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। ऐसे में इस बार हैचबैक और सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी की बिक्री में बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली है। इतना ही नहीं FY 2024-25 में जहां कंपनी ने 247,890 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस बार यह आंकड़ा 242,937 यूनिट्स की बिक्री का रहा है, जो पिछले सीजन की तुलना में कम है।

---विज्ञापन---

क्यों बढ़ी बिक्री?

मारुति के पास इस समय सबसे ज्यादा प्रीमियम हैचबैक कारें हैं। ज्यादा ऑप्शन के चलते ग्राहकों एक मॉडल को छोड़ दूसरा मॉडल चुन लेता है। वहीं डिजायर ने भी बिक्री में बूस्टर का काम किया हैं। इसके अलावा जुलाई में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट ने भी बिक्री को बढाने में मदद की है।

---विज्ञापन---

SUVs की बिक्री में गिरावट

Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny और XL6 की पिछले महीने 52,773 यूनिट्स की बिक्री हुई । जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 56,302 यूनिट्स की बिक्री का रहा था । ऐसे में इस बार SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है । इतना ही नहीं FY 2024-25 में जहां कंपनी ने 219,432 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस बार यह आंकड़ा 214,641 यूनिट्स की बिक्री का रहा है जो पिछले सीजन की तुलना में कम है।

क्यों गिरी SUVs की बिक्री

ब्रेजा, Ertiga और Fronx को छोड़कर Grand Vitara, Invicto, Jimny और XL6 की बिक्री उतनी बेहतर नहीं रही जितनी कंपनी उम्मीद करती है। यही कारण है कि SUV सेगमेंट में मारुति ने इस बार निराश किया है।

यह भी पढ़ें: मारुति की सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री में जबरदस्त उछाल, एक महीने में बिक गई इतनी कारें  


Topics:

---विज्ञापन---