---विज्ञापन---

New Maruti Suzuki Grand Vitara: लॉन्चिंग से पहले नई ग्रैंड विटारा की लीक हुई कीमत, जानें सभी वेरिएंट की कीमत

New Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की अपनी नई Maruti Suzuki Grand Vitara को इस महीने की शुरुआत में पेश किया था। अब कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने को पुरी तरह तैयार है। लॉन्चिंग से पहले ही Grand Vitara कीमतें […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Apr 21, 2024 17:36
Share :

New Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की अपनी नई Maruti Suzuki Grand Vitara को इस महीने की शुरुआत में पेश किया था। अब कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने को पुरी तरह तैयार है। लॉन्चिंग से पहले ही Grand Vitara कीमतें लीक हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी 5 माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट और दो मजबूत हाइब्रिड ट्रिम्स पेश करेगी।

और पढ़िए – Yamaha Fazzio: लॉन्च हुआ रेट्रो लुक वाला ये धांसू स्कूटर, फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी कुल नई ग्रैंड विटारा के सात वैरिएंट्स को पेश करेगी, जिन्हें आगे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में बांटा गया है। तो चलिए बताते है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जो 18 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी पांच माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट और दो मजबूत हाइब्रिड ट्रिम्स पेश करेगी। मारुति सुजुकी इस फेस्टिव सीजन में सितंबर में आधिकारिक तौर पर नई ग्रैंड विटारा लॉन्च कर सकती है। फिलहाल हम आपको उन कीमतों के बारे में बताते हैं जो लीक हुई हैं

---विज्ञापन---

विटारा की लीक हुई कीमतें… 

:- Sigma—- रु.9.50 लाख (मीट्रिक टन)
:- Delta—- 11.00 लाख रुपये (एमटी) और 12. (lapeerhealth) 50 लाख रुपये (एटी)
:- Zeta —- 12.00 लाख रुपये (एमटी) और 13.50 लाख रुपये (एटी)
:- Alpha—- 13.50 लाख रुपये (एमटी) और 15.00 लाख रुपये (एटी)
:- Alpha AWD—- 15.50 लाख रुपये
:- Zeta Plus—- रु 17.00 लाख
:- Alpha Plus—- रु 18.00 लाख

Maruti Suzuki Grand Vitara: Engine

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में दो इंजन विकल्प मिलेंगे, एक माइल्ड हाइब्रिड के साथ और दूसरा मजबूत हाइब्रिड के साथ। दोनों में 1.5-लीटर यूनिट होंगे, जो अलग-अलग पावर जेनरेट करेंगे। 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड यूनिट 101 bhp पावर और 136 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

और पढ़िए – Electric Scooter: इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से लेह तक सफर किया तय, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’

वहीं, दमदार हाइब्रिड यूनिट 114 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें ई-सीवीटी मिलता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ग्रैंड विटारा 27.9 kmpl तक का माइलेज देती है। नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में चार मोड- स्पोर्ट, स्नो, ऑटो और लॉक के साथ एक ऑल-ग्रिप सिस्टम मिलेगा। ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और निसान किक्स, वोक्सवैगन टिगॉन और स्कोडा कुशक से होगा।

 

औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें

Click Here – News 24 APP अभीdownload करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 30, 2022 01:59 PM
संबंधित खबरें