TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

नए साल पर Maruti Celerio पर 70000 तो Eeco पर 35000 रुपये का डिस्काउंट

Maruti Suzuki: कंपनी अपनी जबरदस्त एसयूवी Brezza, Ertiga और सेडान Dzire CNG पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। नई हैचबैक Fronx पर 40000 रुपये का डिस्काउंट है।

Maruti Suzuki December discounts
Maruti Suzuki: नए साल पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एसयूवी कार Maruti Jimny पर 2 लाख तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने अपनी मिड सेगमेंट की गाड़ियां Maruti Celerio पर 70000 रुपये तो Maruti Eeco पर 35000 रुपये का डिस्काउंट अनाउंस किया है। इसके अलावा कई डीलरशिप अपनी तरफ से भी कुछ गिफ्ट और छूट ऑफर कर रहे हैं। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर चेकआउट करें Maruti Jimny thunder edition

Brezza, Ertiga and Dzire CNG पर कोई डिस्काउंट नहीं

मारुति के इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि शामिल है। कंपनी अपनी जबरदस्त एसयूवी Brezza, Ertiga and Dzire CNG पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। वहीं, इस साल लॉन्च हुई नई हैचबैक कार Fronx पर 40000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जानकारी के अनुसार Grand Vitara SUV पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Ciaz पर 35000 रुपये और Baleno पर 65000 रुपये तक का डिस्काउंट है। उधर, सबसे हाई डिमांड हैचबैक कार में से एक Swift CNG पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें New Suzuki Swift 2024

1 जनवरी 2024 से बढ़ जाएंगे दाम

इसी तरह कंपनी Alto K10 के अलग-अलग वेरिएंट पर 52000 रुपये से लेकर 63000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अपनी क्यूट कार S-Presso पर 56000 रुपये और Wagon R पर 63000 रुपये तक की छूट दे रही है। नए साल पर अपने सेल्स बढ़ाने के मकसद से कंपनी ने यह कदम उठाया है। Maruti Suzuki के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ''दिसंबर में बिक्री प्रमोशन अधिक होगा और मॉडल दर मॉडल के आधार पर अधिक छूट देखने की संभावना है।'' यहां बता दें कि बीते दिनों मारुति सुजुकी 1 जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। ऐसे में दिसंबर 2023 में अगर आप मारुति की कार खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.