---विज्ञापन---

35 Kmph का माइलेज, टैंक फुल होने पर दौड़ेगी इतने किलोमीटर; 61 हजार के डिस्काउंट पर मिल रही 5 लाख की ये वैल्यूएबल कार

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी वर्तमान में मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस पेट्रोल वेरिएंट पर 61,000 रुपये तक की बचत के साथ वैल्यूएबल सेलेरियो मॉडल पर आकर्षक छूट प्रदान कर रही है। CNG वेरिएंट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 57,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। हालांकि, ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 18, 2024 19:52
Share :

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी वर्तमान में मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस पेट्रोल वेरिएंट पर 61,000 रुपये तक की बचत के साथ वैल्यूएबल सेलेरियो मॉडल पर आकर्षक छूट प्रदान कर रही है। CNG वेरिएंट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 57,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। हालांकि, ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट पर 31,000 रुपये तक की छूट मिलती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। जो 67PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। Maruti Suzuki Celerio सीएनजी अपने सेगमेंट में सबसे अधिक 35 Kmph की माइलेज देती है। कार में बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

---विज्ञापन---

कार की शुरूआती कीमत 5.35 लाख रुपये एक्स शोरुम है। यह पेट्रोल में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है। वहीं, CNG में केवल एक ऑप्शन VXi का है, जो 35 Kmph का माइलेज देता है। इसमें मैनअुल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन आते हैं।

टैंक फुल होने पर दौड़ेगी 853KM

सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल में 26.68km का माइलेज देती है। इस कार का प्यूल टैंक 32 लीटर का है। तो ऐसे में इस हिसाब से ये कार एक बार फुल टैंक कराने के बाद 853KM तक का सफर नॉनस्टॉप कर सकती है। माइलेज के मामले में सेलेरियो बाकी सभी कारों को पीछे छोड़ देती है।

---विज्ञापन---

(https://gunnewsdaily.com/)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 16, 2023 05:50 PM
संबंधित खबरें