---विज्ञापन---

25km की माइलेज वाली Maruti की ये SUV हुई टैक्स फ्री, 2.67 लाख रुपये मिलेगी सस्ती

Maruti Suzuki ने अब Brezza को टैक्स फ्री (Tex Free) कर दिया है। इस एसयूवी को CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) से खरीद सकते हैं। CSD पर इस कार पर 28% की बजाय सिर्फ 14% ही टैक्स लगेगा। आइये जानते हैं कि ग्राहकों को इस गाड़ी को खरीदने पर कितना फायदा होगा?

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 28, 2024 08:29
Share :

Maruti Suzuki Brezza TAX FREE: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को भी अब टैक्स फ्री कर दिया है। मारुति की यह बेस्ट सेलिंग SUV भी है। इस समय इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर इस गाड़ी की कीमत काफी कम है।

आपको बता दें कि CSD यानी कैंटीन पर सिर्फ देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए ही कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जहां कारों पर लगने वाला GST 28% की बजाय सिर्फ 14% ही देना पड़ता है। ऐसे में जहां आम ग्राहकों के लिए ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है तो वहीं CSD पर इसकी कीमत 751,434 रुपये है। यानी इस पर टैक्स के 82,566 रुपए बच रहे हैं, जबकि ब्रेज़ा के अन्य वेरिएंट पर टैक्स के अधिकतम 2,66,369 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल की कीमतें  

वैरिएंट कीमत  CSD कीमत  कीमत में फर्क
LXI Rs. 8,34,000 Rs.7,51,434 Rs. 82,566
VXIRs. 9,69,500 Rs. 8,73,942 Rs.95,558

मारुति ब्रेजा के 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल की कीमतें  

---विज्ञापन---
वैरिएंट शोरूम CSD कीमत  कीमत में फर्क
ZXI Rs. 11,14,500 Rs. 10,11,290 Rs. 1,03,210
ZXI Plus Rs. 12,58,000 Rs. 11,42,192 Rs. 1,15,808

मारुति ब्रेजा के 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमतें  

वैरिएंट शोरूम CSD कीमत  कीमत में फर्क
VXI Rs. 11,09,500 Rs. 9,95,868 Rs. 1,13,632
ZXI Rs. 12,54,500 Rs. 11,41,818 Rs. 1,12,682
ZXI Plus Rs. 13,98,000 Rs. 12,73,243 Rs. 1,24,757

मारुति ब्रेजा के 1.5-लीटर CNG मैनुअल की कीमतें  

वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI Rs. 9,29,000 Rs. 7,31,260 Rs. 1,97,740
VXI Rs. 10,64,500 Rs. 8,37,880 Rs. 2,26,620
ZXI Rs. 12,09,500 Rs. 9,43,131 Rs. 2,66,369

 

मारुति ब्रेजा के फीचर्स इंजन डिटेल्स

मारुति सुजकी ब्रेजा एक भरोसेमंद एसयूवी है। परफॉरमेंस के लिए इसमें  K-सीरीज का 1.5- डुअल जेट WT पेट्रोल  इंजन दिया गया है, जो स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 103hp का पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

साथ ही यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात करें तो ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 Kmpl का माइलेज देगा, जबकि CNG पर यह 25km की माइलेज ऑफर करती है।

इस एसयूवी में स्पेस काफी अच्छा है। 5 लोग आराम से इसमें बैठ सकते हैं। मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स हैं।

मारुति सुजुकी भी हुई Fronx भी टैक्स फ्री 

इससे पहले मारुति ने अपनी सबसे स्टाइलिश एसयूवी Fronx को भी टैक्स फ्री कर दिया था। CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर इसकी कीमत काफी कम हो गई है। यहां पर इसके कुल 5 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं।

फ्रोंक्स के सिग्मा वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 7,51,500 रुपये है, जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,51,665 रुपये है, यानी इस पर टैक्स के 99,835 रुपये कम लगेंगे। इस तरह वैरिएंट के हिसाब से फ्रोंक्स पर टैक्स 1,26,540 रुपये की बचत होगी, जबकि टैक्स फ्री होने के बाद डेल्टा वैरिएंट पर 1,11,277 रुपये का फायदा होगा।

इतना ही नहीं डेल्टा प्लस वैरिएंट पर 1,15,036 रुपये की बचत होगी। यह 2 इंजन के ऑप्शन में आती है। इसमें लगा 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और  1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन आपको सिटी और लॉन्ग ड्राइव पर बढ़िया परफॉरमेंस देता है।

Maruti Baleno भी हुई टैक्स फ्री

मारुति सुजुकी ने सबसे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को टैक्स फ्री किया था। बलेनो की बिक्री इस समय काफी अच्छी हो रही है। टैक्स फ्री होने पर आप 1,15,580 रुपये तक बचा है। वहीं बलेनो जेटा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की CSD एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है। सभी वैरिएंट की CSD कीमत के लिए आपको स्टोर्स या मारुति सुजुकी से संपर्क करना होगा।  इस कार में 1.2L और 1.0L लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: MG Windsor EV में मिलेगा सबसे बड़ा डिस्प्ले! Tata Curvv EV की बढ़ेंगी मुश्किलें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 28, 2024 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें