Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Maruti की यह सुपरकार, कीमत 5 लाख से कम और 32 की माइलेज

Maruti S-Presso: मारुति सुजुकी इंडियन कार बाजार में हर सेगमेंट और आय वर्ग के लिए कार ऑफर करती है। कंपनी की मिड सेगमेंट कैटेगरी की धांसू कार है Maruti S-Presso. इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन पेश किए जाते हैं। Maruti S-Presso CNG में 32.73km/kg की माइलेज मिलती है। Maruti S-Presso में छह कलर टोन […]

Maruti S-Presso
Maruti S-Presso: मारुति सुजुकी इंडियन कार बाजार में हर सेगमेंट और आय वर्ग के लिए कार ऑफर करती है। कंपनी की मिड सेगमेंट कैटेगरी की धांसू कार है Maruti S-Presso. इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन पेश किए जाते हैं। Maruti S-Presso CNG में 32.73km/kg की माइलेज मिलती है।

Maruti S-Presso में छह कलर टोन

कार में लग्जरी कार की तरह 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Maruti S-Presso में छह कलर टोन ऑफर किए जाते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। खास बात यह है कि 31 अगस्त तक इस कार पर कंपनी 54000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Maruti S-Presso के 1-लीटर पेट्रोल वर्जन

कार के पेट्रोल VXi(O) और VXi+(O) वेरिएंट में 25.30kmpl की माइलेज मिलती है। वहीं, CNG में 32.73km/kg का माइलेज आती है। Maruti S-Presso के 1-लीटर पेट्रोल वर्जन में 68 PS की पावर मिलती है। कार में  90 Nm का टॉर्क है।

कार में 65.71 Bhp  की पावर

Maruti S-Presso में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। कार का टॉप वेरिएंट 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह मिडिल क्लास फैमिली की सुपर कार कहलाती है। कार में 65.71 Bhp तक की पावर मिलती है। कार का सीएनजी वर्जन काफी डिमांउ में रहता है। [caption id="attachment_308328" align="alignnone" ] Maruti S-Presso smart car know price[/caption]

डिजिटल क्लस्टर और पावर विंडो जैसे एडवांस फीचर्स

Maruti S-Presso बाजार में Renault Kwid से टक्कर लेती है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। Maruti S-Presso का सीएनजी वर्जन सड़क पर 56.69 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क देता है। इसमें सेफ्टी के लिए ABS और EBD भी है। डिजिटल क्लस्टर और पावर विंडो जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

कार में 2380 mm का व्हीलबेस

कार में 14 इंच के टायर मिलते हैं। कार की लंबाई 3565 mm है। कार की कुल वजन 854 है। इसकी हाइट 1567 mm है। कार में 2380 mm का व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे कम जगह में मोड़ना आसान है और यह संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---