TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Maruti की 9 Luxury Cars हुईं सस्ती! नहीं लगेगा कोई टैक्स, जानें क्या है Deal

Maruti Luxury Cars in India: मारुति सुजुकी की उन कारों के बारे में जान लें जिन्हें खरीदने के लिए जीएसटी या टैक्स नहीं चुकाना होगा। आइए जानते हैं।

Maruti Luxury cars
Maruti Luxury Cars in India: क्या आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए आपका कितना बजट है? क्या बजट होने के बाद भी कार खरीदना मुमकिन नहीं हो पा रहा है? तो उसके पीछे का कारण कहीं टैक्स भरने की टेंशन तो नहीं है? अगर हां, तो अब टैक्स भरने की टेंशन भूल जाइए। दरअसल, मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को जीएसटी और टैक्स फ्री के साथ लग्जरी कारें ऑफर कर रहा है। जी हां, ऑफर का फायदा उठाकर बिना किसी GST और Tax को भरे नई कार खरीदने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इस डील का फायदा चुनिंदा लोगों को ही दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को मारुति की ओर सस्ती कारें दी जा रही हैं।

लग्जरी कारों पर टैक्स छूट

नेक्सा डीलरशिप पर बनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम कार XL6 भारत के जवानों के लिए टैक्स फ्री हो गई हैं। इच्छुक जवानों के लिए कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर एक्सएल6 कारें उपलब्ध हैं। ऑफर्स के तहत जवानों को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में कार पर लगने वाले जीएसटी और टैक्स का कोई पैसा नहीं देना होगा।

मारुति की 9 Luxury Cars पर छूट

अगर आप भी लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप हाइब्रिड पेट्रोल और CNG वेरिएंट में से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं। दोनों वेरिएंट्स कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में मारुति की प्रीमियम XL6 कारें उपलब्ध हैं। यहां पर इसके कुल 9 वेरिएंट्स खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Maruti XL6 Petrol MT Variant CSD vs Showroom
Variant Showroom CSD Saving
जेटा 11,56,000 रुपये 10,51,197 रुपये 1,04,803 रुपये
अल्फा प्लस DT 13,32,000 रुपये 12,26,156 रुपये 1,05,957 रुपये
अल्फा 12,56,000 रुपये 11,42,249 रुपये 1,13,751 रुपये
अल्फा प्लस 14,16,000 रुपये 11,98,043 रुपये 1,17,957 रुपये

Maruti XL6 Petrol AMT Variant CSD vs Showroom

Variant Showroom CSD Saving
जेटा 13,06,000 रुपये 11,88,086 रुपये 1,17,914 रुपये
अल्फा प्लस DT 14,66,000 रुपये 13,64,238 रुपये 1,17,762 रुपये
अल्फा 14,06,000 रुपये 12,79,188 रुपये 1,28,393 रुपये
अल्फा प्लस 14,82,000 रुपये 13,37,607 रुपये 1,17,957 रुपये
Maruti Suzuki XL6 के CNG और Petrol वेरिएंट मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बनी एक्सएल 6 दो जेट पेट्रोल इंजन के साथ है। कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर और 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका इंजन मैक्स पॉवर (114 bhp) और पीक टॉर्क (137 Nm) जनरेटर के साथ है। आप मारुति XL6 का जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वेरिएंट खरीदने की सोच सकते हैं। पेट्रोल के जेटा को CNG वेरिएंट में भी बेचा जाता है। ये भी पढ़ें- Cheapest EV Cars:  ये हैं 4 बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कारें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.