---विज्ञापन---

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: डीलरशिप पर पहुंचने लगी Jimny, Nexa Blue रंग में ढा रही कहर, लोग कर रहे Thar से कंपैरिजन

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: मारुति सुजुकी की Jimny अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। जिसके बाद इसे देखने वालों का तांता लग गया है। लोग इसकी कीमत और फीचर्स का Thar से कंपैरिजन कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में Nexa Blue रंग की Jimny पहाड़ों पर टेस्टिंग करते नजर आई। इसके अलावा कुछ […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 20, 2023 13:47
Share :
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar, Maruti cars, Mahindra cars, cars under 10 lakhs
Maruti Jimny vs Mahindra Thar

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: मारुति सुजुकी की Jimny अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। जिसके बाद इसे देखने वालों का तांता लग गया है। लोग इसकी कीमत और फीचर्स का Thar से कंपैरिजन कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में Nexa Blue रंग की Jimny पहाड़ों पर टेस्टिंग करते नजर आई। इसके अलावा कुछ डीलरों पर Jimny का नया हेरिटेज एडिशन पहुंचा है।

लॉन्च से पहले 22000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी

सोशल मीडिया पर लोग Jimny के Nexa Blue रंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, डीलरशिप पर हेरिटेज एडिशन के साथ वीडियो बनाने व सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है। यहां बता दें कि जनवरी में लॉन्च होने के बाद अब तक Jimny के करीबन 22,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है।

---विज्ञापन---

maruti jimny heritage

रेट्रो लुक में है Jimny

मारुति सुजुकी की Jimny रेट्रो लुक में है। इसमें व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, ब्लूश ब्लैक पर्ल और मीडियम ग्रे चार रंग उपलब्ध हैं। इसमें 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि आधुनिक फीचर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 105hp की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अनुमान है भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी जा सकती है।

महिन्द्रा THAR से सीधा कंपटीशन

कार एक्सपर्ट कहते हैं Jimny का भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट में अकेली राज करने वाली महिन्द्रा THAR से सीधा कंपटीशन है। Thar के भी निचले मॉडल की बात करें तो Mahindra Thar RWD की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इसका पेट्रोल इंजन 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसमें 16-इंच स्टील ऑल और 18-इंच अलॉय व्हील हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 20, 2023 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें