TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Maruti की यह नई MPV कार 23 की माइलेज और फीचर्स शानदार

Maruti Invicto: इंडियन कार बाजार में मल्टी पर्पज कार MPV नया ट्रेंड है। यह ऐसी गाड़ियां होती हैं जिनमें सीट कैपेसिटी ज्यादा होती है और इसमें अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। कंपनी की यह धाकड़ एसयूवी साइज लग्जरी कार है। इसमें डुअल-टोन कलर अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसमें अट्रैक्टिव लुक देता […]

Maruti Invicto mpv car know price
Maruti Invicto: इंडियन कार बाजार में मल्टी पर्पज कार MPV नया ट्रेंड है। यह ऐसी गाड़ियां होती हैं जिनमें सीट कैपेसिटी ज्यादा होती है और इसमें अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। कंपनी की यह धाकड़ एसयूवी साइज लग्जरी कार है। इसमें डुअल-टोन कलर अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसमें अट्रैक्टिव लुक देता है।

मिलता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

इस धांसू कार में 1987 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह कार सड़क पर 23.24 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें शार्क-फिन एंटीना और सेफ्टी के लिए एबीएस मिलता है। यह हाइब्रिड कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। Maruti Invicto में सात और आठ सीट का ऑप्शन मिलता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जिससे लॉन्ग रूट पर ड्राइवर को अधिक थकान नहीं होती।   [caption id="attachment_322400" align="alignnone" ] Maruti Invicto mpv car know price[/caption]

इन गाड़ियों से मुकाबला

Maruti Invicto शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसका टॉप वैरिएंट 28.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। बाजार में इसका अपने सेगमेंट में Toyota Innova Hycross और Kia Carens से मुकाबला है। [caption id="attachment_322406" align="alignnone" ] Maruti Invicto mpv car know price[/caption]

डोर पैड पर कॉपर इंसर्ट

इस कार में शानदार 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस कार में छह एयरबैग दिए गए हैं। यह दमदार कार 172 bhp की हाई पावर देती है। इसमें आगे क्रोम स्लैट लागई गई है और डोर पैड पर कॉपर इंसर्ट मिलेगा। कार में 188 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।   [caption id="attachment_322404" align="alignnone" ] Maruti Invicto mpv car know price[/caption]

Maruti Invicto में दो वैरिएंट

Maruti Invicto में फिलहाल कंपनी दो वैरिएंट ऑफर कर रही है। इसमें पावर फ्रंट सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार में EBD ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

Alpha plus में सात सीट

कार में शॉर्प हैंडलैंप के साथ LED टेल लाइट मिलती हैं। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। कार का Zeta Plus आठ सीट के साथ आता है और Alpha plus सात सीट के साथ ऑफर किया जा रहा है। Maruti Invicto में LED टेललाइट मिलती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---