---विज्ञापन---

Maruti Grand Vitara की कीमतों में 4000 रुपये का इजाफा, जानें क्या जोड़ा गया नया सेफ्टी फीचर्स?

Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 4,000 रुपये बढ़ा दी है। अब इसकी कीमत 18.29 लाख रुपये एक्स शोरूम से 19.79 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो गई है। कंपनी ने कार की नॉन हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 18, 2023 19:39
Share :
maruti suzuki grand vitara price, maruti suzuki grand vitara mileage, auto news, cars under 15 lakhs
फाइल फोटो

Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 4,000 रुपये बढ़ा दी है। अब इसकी कीमत 18.29 लाख रुपये एक्स शोरूम से 19.79 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो गई है। कंपनी ने कार की नॉन हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

आवाज कार के 5 फीट के दायरे में सुनी जा सकती है

कीमत बढ़ाने के बाद कंपनी ने अपने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ा है। इसमें Acoustic Vehicle Alerting System (AVAS) जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार AVAS एक तरह का लो-लेवल अलर्ट साउंड निकालता है। यह आवाज कार के 5 फीट के दायरे में सुनी जा सकती है। यह फीचर सड़क हादसे से बचाव करने में मददगार है।

अलग-अलग मॉडल्स में 1462 से 1490 cc तक का इंजन मिलता है

Maruti Grand Vitara को बीते जून में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। इसका डिलीवरी टाइम 26 सप्ताह तक पहुंच गया है। इसके अलग-अलग मॉडल्स में 1462 से 1490 cc तक का इंजन मिलता है।

यह 5 सीटर मैनुअल और ऑटोमेटिक कार है

यह 5 सीटर मैनुअल, ऑटोमेटिक कार है। इस कार में माइल्ड हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल), सीएनजी और हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) इंजन का ऑप्शन बाजार में उपलब्ध है। Maruti Grand Vitara शुरूआती कीमत 10.45 लाख से 19.65 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

ग्रैंड विटारा में EV मोड मिलता है

कार में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग आदि सभी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। जानकारी के अनुसार मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलता है। ग्रैंड विटारा में EV मोड मिलता है। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार इंडियन सड़कों पर 27.97 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

First published on: Jul 18, 2023 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें