Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इस दिवाली घर लाएं Maruti की ये शानदार कार, मिल रहा 1.80 लाख तक का डिस्काउंट, देखें कीमत

मारुति की इस पॉपुलर गाड़ी पर अक्टूबर में 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. यह SUV हाइब्रिड इंजन, EV मोड, पैनारोमिक सनरूफ और 360° कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है, जो इसे इस सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन बनाते हैं. देखते हैं इसकी कीमत.

मारुति की कार पर बंपर डिस्काउंट. (Photo-Maruti)

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर का ऐलान कर दिया है. प्रीमियम और लग्जरी SUV ग्रैंड विटारा पर ग्राहकों को 1.80 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.80 लाख और पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपए तक का लाभ है, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है.

ग्रैंड विटारा के इंजन और पावर

ग्रैंड विटारा में 1462cc का K15 पेट्रोल इंजन है, जो 6,000 RPM पर 100 bhp और 4,400 RPM पर 135 Nm टॉर्क देता है. इसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 kmpl का माइलेज देता है और फुल टैंक पर लगभग 1,200 km की रेंज प्रदान करता है.

---विज्ञापन---

हाइब्रिड और EV मोड की सुविधा

ग्रैंड विटारा में दो मोटर का हाइब्रिड सिस्टम है. एक पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर कार को चलाते हैं. पेट्रोल इंजन चलते समय बैटरी खुद चार्ज होती है और जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा पावर देती है. EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा चलती है, जो पूरी तरह साइलेंट और स्मूद ड्राइविंग अनुभव देती है. हाइब्रिड मोड में इलेक्ट्रिक मोटर व्हील को चलाती है और पेट्रोल इंजन जनरेटर की तरह काम करता है.

---विज्ञापन---

टायर प्रेशर और अन्य स्मार्ट फीचर्स

ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है. अगर किसी टायर में हवा कम होगी, तो स्क्रीन पर ऑटोमैटिक अलर्ट मिलेगा. इसके अलावा पैनारोमिक सनरूफ भी उपलब्ध है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाता है.

360° कैमरा और पार्किंग सुविधा

नई ग्रैंड विटारा में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इससे ड्राइवर को कार पार्क करने और ब्लाइंड स्पॉट में ड्राइविंग करने में आसानी होती है. कार के चारों ओर का नजारा स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.

आराम और कनेक्टेड फीचर्स

SUV में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. ये फीचर्स लंबे और छोटे दोनों प्रकार की ड्राइविंग को आरामदायक बनाते हैं.

सेफ्टी फीचर्स

ग्रैंड विटारा में सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है. इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर और 360° कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह SUV अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद कारों में से एक मानी जाती है.

वैरिएंट वाइस प्राइज लिस्ट

1.5L Normal Petrol-Manual
वैरिएंटपुरानी कीमतअंतरनई कीमतचेंज %
SigmaRs. 11,42,000-Rs. 65,500Rs. 10,76,500-5.74%
DeltaRs. 12,53,000-Rs. 43,300Rs. 12,09,700-3.46%
ZetaRs. 14,67,000-Rs. 97,000Rs. 13,70,000-6.61%
Zeta (O)Rs. 15,27,000-Rs. 99,000Rs. 14,28,000-6.48%
AlphaRs. 16,14,000-Rs. 94,300Rs. 15,19,700-5.84%
Alpha (O)Rs. 16,74,000-Rs. 96,400Rs. 15,77,600-5.76%
1.5L Normal Petrol-Auto (TC)
DeltaRs. 13,93,000-Rs. 48,300Rs. 13,44,700-3.47%
ZetaRs. 16,07,000-Rs. 1,02,000Rs. 15,05,000-6.35%
Zeta (O)Rs. 16,67,000-Rs. 1,04,000Rs. 15,63,000-6.24%
AlphaRs. 17,54,000-Rs. 99,300Rs. 16,54,700-5.66%
Alpha (O)Rs. 18,14,000-Rs. 1,01,400Rs. 17,12,600-5.59%
Alpha 4WDRs. 19,04,000-Rs. 1,04,300Rs. 17,99,700-5.48%
Alpha (O) 4WDRs. 19,64,000-Rs. 1,06,400Rs. 18,57,600-5.42%
1.5L Normal CNG-Manual
DeltaRs. 13,48,000-Rs. 48,300Rs. 12,99,700-3.58%
ZetaRs. 15,62,000-Rs. 1,02,000Rs. 14,60,000-6.53%
1.5L Hybrid Petrol-Auto (CVT)
Delta PlusRs. 16,99,000-Rs. 35,700Rs. 16,63,300-2.10%
Zeta PlusRs. 18,60,000-Rs. 68,400Rs. 17,91,600-3.68%
Zeta Plus (O)Rs. 19,20,000-Rs. 69,700Rs. 18,50,300-3.63%
Alpha PlusRs. 19,92,000-Rs. 41,800Rs. 19,50,200-2.10%
Alpha Plus (O)Rs. 20,52,000-Rs. 95,000Rs. 19,57,000-4.63%

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अक्टूबर में डिस्काउंट और नई टेक्नॉलजी के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. हाइब्रिड इंजन, EV मोड, स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स के साथ यह SUV लग्जरी और माइलेज दोनों में बेहतरीन विकल्प पेश करती है.

MG की सबसे पॉपुलर EV का लिमिटेड एडिशन लान्च, सिर्फ 300 गाड़ियां ही होंगी अवेलेबल, जानें कीमत और फीचर्स


Topics:

---विज्ञापन---