TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Maruti Swift या FRONX किस कार को लेना फायदेमंद, डिटेल कंपैरिजन

Maruti FRONX VS Maruti Swift: FRONX में 308 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार 100 PS की जानदार दमदार पावर देती है।

Maruti FRONX VS Maruti Swift
Maruti FRONX VS Maruti Swift: दीपावली के नजदीक आते ही कार बाजार गर्म है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी हाई सेल कार में से एक Swift में सीएनजी का ऑप्शन दिया है। वहीं, कंपनी की हैचबैक सेगमेंट की नई कार FRONX में भी सीएनजी इंजन मिलता है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Maruti Swift

इस क्यूट कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन आता है। कार का CNG मॉडल 30.90km/kg की माइलेज देता है। सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Maruti Swift में चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ ऑफर किए जा रहे हैं। कार में 90 PS की दमदार पावर मिलती है। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। Maruti Swift

तीन डुअल टोन कलर

यह एडवांस कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स् शोरूम में आती है। कार में 9 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं, जिसमें तीन डुअल टोन कलर हैं। कार में किसी लग्जरी कार की तरह 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में बड़ी फैमिली के लिए 268 लीटर का बूट स्पेस है। कार में 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होती है। कार का पेट्रोल इंजन 22.38 kmpl की माइलेज देता है।

Maruti FRONX

कार में दो गियरबॉक्स का ऑप्शन है। इसमें 5 और 6 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन मितले हैं, जो इसे सड़क पर हाई स्पीड प्रदान करते हैं। इस सुपर लुक कार मे 10 कलर ऑप्शन हैं, जिसमें तीन डुअल टोन कलर हैं। कार में टर्बो इंजन का भी विकल्प है। यह कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये में आ रही है। इस कार में आगे और पीछे सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार का टॉप मॉडल 13.13 लाख रुपये में आता है। Maruti FRONX

308 लीटर का बूट स्पेस 

कार में 308 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार 100 PS की जानदार पावर देती है। कार में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। कार में 148 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। कार पांच वेरिएंट Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में आती है। कार का सीएनजी वर्जन 28.51 km/kg की माइलेज देता कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार का पेट्रोल इंजन 22.89 kmpl की माइलेज देता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.