---विज्ञापन---

Maruti की 7 सीटर कार, 26 की माइलेज और कीमत 9 लाख से कम

Maruti Ertiga में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1462 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में चार ट्रिम है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 4, 2023 23:35
Share :
Maruti Ertiga
Maruti Ertiga

Maruti Ertiga: बिग साइज कार में सीएनजी इंजन काफी पसंद किया जा रहा है। बाजार में इस सेगमेंट की किफायती दामों पर हाई माइलेज कार है Maruti Ertiga.इस कार में सीएनजी पर कंपनी 26.11km/kg की माइलेज मिलने का दावा करती है। वहीं, यह कार शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। कार में क्रूज कंटोल और ऑटो एसी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

209 लीटर का बूट स्पेस

मारुति की इस कार में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार में फैमिली के साथ अधिक सामान लेकर लॉन्ग रूट पर सफर करने के लिए आरामदायक सीट मिलती है। Maruti Ertiga का टॉप मॉडल 13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार का पेट्रोल वर्जन 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है, जो पहाड़ों पर राइडर को कार पर अधिक कंट्रोल देता है।

कार में 6 मोनोटोन कलर

Maruti की इस कार में 6 मोनोटोन कलर Auburn Red, Magma Grey, Pearl Metallic Arctic White, Pearl Metallic Dignity Brown, Prime Oxford Blue और Splendid Silver आते हैं। कार में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे एलीट लुक देता है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl की माइलेज देता है। यह कार बेहद आरामदायक सस्पेंशन के साथ मिलती है।

---विज्ञापन---
Maruti Ertiga

Maruti Ertiga

5 स्पीड और 6 स्पीड दो गियरबॉक्स ऑप्शन

कार में 1462 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ऑफर किए जा रहे हैं। Maruti Ertiga में 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स आते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आता है। कार का सीएनजी वर्जन 88 PS की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क देता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 04, 2023 11:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें