Maruti 7 seater suv car: इन दिनों लोग एसयूवी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एक स्मार्ट कार है Ertiga. यह कार CNG इंजन में भी ऑफर की जा रही है। कार में 1462 cc का इंजन पावर मिलता है, जो 4 सिलेंडर इंजन है।
अप्रैल में 13544 यूनिट्स की सेल हुई
यह कंपनी की हाई सेल एसयूवी है, आंकड़ो के अनुसार अप्रैल 2024 में Ertiga के 13544 यूनिट्स की सेल हुई है। यह बाजार में tata Nexon और kia Seltos को टक्कर देती है। कार का बेस मॉडल 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका सीएनजी वर्जन 11.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।
सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर
कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर यह कार 26.11 km/kg की माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल पर यह कार 20.3 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। कार में सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, जिससे पहाड़ या ऊंचे रास्तों पर कार पीछे की तरफ खिसकती नहीं है, उसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।