TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

26 की माइलेज देने वाली Maruti की इस कार की कीमत 6 लाख

Maruti Eeco में डिजीटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, मैनुअल एसी और एक 12 वी चार्जिंग सॉकेट है।

Maruti Eeco
Maruti Eeco: मारुति सुजुकी की एक बिग साइज किफायती कार है जो सड़क पर 26 की माइलेज देती है। यह 7 सीटर कार शुरुआती कीमत 5.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कंपनी अपनी इस कार पर 31 अक्टूबर 2023 तक 29000 हजार रुपये की छूट दे रही है। यह हाई एंड कार मल्टी पर्पज कार है। जिसमें अधिक सवारियों के साथ ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं।

5 सीट का भी ऑप्शन

मारुति की इस धाकड़ कार का टॉप मॉडल 6.53 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कंपनी अपनी इस दमदार कार में चार वेरिएंट ऑफर करती है। कार में 5 सीटर और 7 सीटर दो ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पांच मोनोटोन कलर Metallic Glistening Grey, Pearl Midnight Black, Metallic Brisk Blue, Metallic Silky Silver और Solid White मिलता है। [caption id="attachment_399949" align="alignnone" ] Maruti Eeco[/caption]

1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन

Maruti Eeco में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार 81 PS की जबरदस्त पावर और 104.4 Nm का टॉर्क देती है। कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। CNG पर यह कार 72 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देती है। कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं।

रियर पार्किंग सेंसर

इस शानदार कार का पेट्रोल वर्जन 19.71 kmpl की माइलेज देता है। वहीं, कार का CNG वर्जन 26.78 km/kg की माइलेज देता है। कार में डिजीटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, मैनुअल एसी और एक 12 वी चार्जिंग सॉकेट जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। Maruti Eeco में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जानदार फीचर्स मिलते हैं।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

Maruti की एक और किफायती कार है Baleno. यह कार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार अलग-अलग वेरिएंट में 22.35 से 30.61 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में 1197 cc का धाकड़ इंजन है। कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन अवेलेबल हैं। यह कंपनी की 5 सीटर कार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.