---विज्ञापन---

Maruti की इस कार ने किया आधे बाजार पर कब्जा, Amaze और Aura को छोड़ा काफी पीछे

Maruti Dzire: कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में मारुति डिजायर ने फिर से बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है। जल्द ही डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 24, 2024 09:32
Share :

Best Selling Sedan Car: भारतीय कार बाजार में हैचबैक,कॉम्पैक्ट सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें अब लगभग समान हैं। ग्राहकों कपास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। सेडान कारों की बिक्री अब धीरे-धीरे  गिर रही है, जबकि कुछ साल पहले तक सेडान कारों पर वेटिंग हुआ कटी थी। सेडान कारों की कमजोर बिक्री के पीछे कुछ कारण हैं जिनके बारे में आगे बता रहे हैं। वहीं जानकारों की मानें सेडान कार सेगमेंट पूरी तरह से तो खत्म नहीं होगा, लेकिन आगे चलकर यह काफी बेहद स्लो जरूर हो सकता है।

जमकर बिकी डिजायर

---विज्ञापन---

पीछे महीने (मई) डिजायर की 16,315 यूनिट्स की बिकी हुई।  डिजायर पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर  का इंजन लगा है। यह पेट्रोल और CNG ऑप्शन में मिलेगी। इस कार की कीमत 6.56 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। डिजाइन के मामले में यह एक सम्पुर्ण कॉम्पैक्ट सेडान कार नज़र आती है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है। आइये एक नज़र डालते है  सेल्स रिपोर्ट पर

मई में सबसे ज्यादा बिकी ये तीन सेडान कारें 

No सेडान कार मई 2024 मई 2024
1 मारुति डिजायर 16,315 यूनिट्स बिकी 11,315 यूनिट्स बिकी
2 हुंडई ऑरा 4,433 यूनिट्स बिकी 4,707 यूनिट्स बिकी
3 हौंडा अमेज 2,215 यूनिट्स बिकी 3,128 यूनिट्स बिकी

31km की माइलेज

---विज्ञापन---

मारुति की डिजायर पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है।  इसमें 1.2L  का इंजन लगा है। यह पेट्रोल और CNG ऑप्शन में मिलेगी। इस कार की कीमत 6.56 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। डिजाइन  के मामले में यह एक सम्पुर्ण कॉम्पैक्ट सेडान कार नज़र आती है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है।

Maruti Dzire के फीचर्स

  • चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ मिलते हैं।
  • 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
  • LED हेडलाइट, ऑटो एसी जैसे एडवांस फीचर्स।
  • इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है।
  • 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+EBD
  • 2 एयरबैग्स

Maruti Swift Dzire

Maruti Dzire का फेसलिफ्ट 

मारुति जल्द ही Dzire का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल के डिजाइन में नई स्विफ्ट को झलक देखने को मिल सकती है। नई स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति नई डिजायर में भी नया Z-Series का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे सकती है।

यही इंजन नई  स्विफ्ट में भी दिया गया है। 1.2 लीटर वाला यह इंजन 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। माना जा रहा है कि नई डिजायर में पावर और टॉर्क में मामूली बदलाव किया जा सकता है।

क्यों पॉपुलर हो रहे है 3 सिलेंडर इंजन ?

आजकल कारों  में 4 सिलेंडर इंजन की जगह 3 सिलेंडर इंजन इंजन का इस्तेमाल हो रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि ड्राइविंग के दौरान पावर ज्यादा मिलती है। एक सिलेंडर कम होने पर इंजन साइज़ छोटा होता है और कॉस्ट में भी कमी आती है जिसकी वजह से कार की कीमत भी थोड़ी कम हो जाती है। इसके अलावा बेहतर माइलेज भी मिलती है।

CNG का भी मिलेगा ऑप्शन

नई डिजायर में CNG का ऑप्शन मिलेगा। सोर्स के मुताबिक यह कार 25kmpl तक की माइलेज दे सकती है। जबकि CNG मोड पर इसकी माइलेज 31km के पार जा सकती है। नई डिजायर में 378 लीटर का बड़ बूट स्पेस मिलेगा। इसके फ्रंट और इंटीरियर में नई  स्विफ्ट की ही झलक देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा स्पेस के साथ आ रहा है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola से लेकर Ather को मिलेगी टक्कर

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jun 24, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें