---विज्ञापन---

Maruti की इस लग्जरी सेडान में 20 की माइलेज और कीमत 10 लाख से कम, जानें शानदार फीचर्स

Maruti Ciaz: मारुति सुजुकी की खासियत है कि उसके बेड़े में हर सेगमेंट और प्राइस कैप की गाड़ियां हैं। कंपनी की 10 लाख से कम एक्स शोरूम प्राइस पर एक धांसू सेड़ान मिलती है। हम बात कर रहे हैं Ciaz की। इस कार में 1462 cc का बड़ा इंजन मिलता है। यह कार डुअल फ्रंट […]

Edited By : Amit Kasana | Sep 1, 2023 07:00
Share :
Maruti Ciaz sedan car know price

Maruti Ciaz: मारुति सुजुकी की खासियत है कि उसके बेड़े में हर सेगमेंट और प्राइस कैप की गाड़ियां हैं। कंपनी की 10 लाख से कम एक्स शोरूम प्राइस पर एक धांसू सेड़ान मिलती है। हम बात कर रहे हैं Ciaz की। इस कार में 1462 cc का बड़ा इंजन मिलता है। यह कार डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती है।

कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस लंबी कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो इसे लग्जरी फील को बढ़ाता है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं और आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज जैसे एडवांस फीचर्स हैं। Maruti Ciaz में चार ट्रिम Sigma, Zeta, Delta, और Alpha ऑफर किया जाता है।

---विज्ञापन---
Maruti Ciaz sedan car know price

Maruti Ciaz sedan car know price

अलग-अलग वेरिएंट में 20.65 kmpl तक माइलेज

यह डैशिंग लुक कार शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें केवल पेट्रोल वर्जन ऑफर किया जा रहा है। यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 20.04 से लेकर 20.65 kmpl तक माइलेज लेती है। Maruti Ciaz में 510 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग

कार को ASEAN NCAP कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है। Maruti Ciaz का टॉप मॉडल 12.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

---विज्ञापन---

10 कलर ऑप्शन मिलते हैं

Maruti Ciaz में 103.25 Bhp की पावर है और अलॉय व्हील इसकी लुक्स में बढ़ाते हैं। कार में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें डुअल टोन कलर भी आते हैं। कार में डिस्क ब्रेक, डुअल फ्रंट एयरबैग, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

 

Maruti Ciaz sedan car know price

Maruti Ciaz sedan car know price

4.2 इंच TFT मल्टी इंफोरमेशन डिस्प्ले

Maruti Ciaz कंपनी की मिड साइज सेडान है, जिसे सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था। बीते अप्रैल में इसका BS6 इंजन पेश किया गया है। इसमें 4.2 इंच TFT मल्टी इंफोरमेशन डिस्प्ले दिया गया है। कार में ईबीडी के साथ एबीएस का फीचर मिलता है।

एलईडी हेडलाइट्स और रियर एसी वेंट्स

इस कार का Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Virtus और Skoda Slavia से मुकाबला है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर है, एलईडी हेडलाइट्स और रियर एसी वेंट्स मिलते हैं, कार में कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल ORVM दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 01, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें