Maruti Suzuki Celerio Sale: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास एक से बढ़कर एक कारें हैं। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी की कारें होती हैं। कुछ साल पहले मारुति सुजुकी ने अपनी नई सलेरियो को लॉन्च किया था। डिजाइन से लेकर फीचर्स, स्पेस और इंजन परफॉरमेंस की वजह यह कार ग्राहकों को तो खूब पसंद आई लेकिन इसकी बिक्री लगातार गिर रही है। आइये जानते हैं सलेरियो की कीमत से लेकर इसकी बिक्री और कमजोर सेल के पीछे क्या है असली कारण…
बुरी तरह गिरी सलेरियो की बिक्री
मारुति सुजुकी सलेरियो की पिछले महीने 1,954 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल की समान अवधि में इस कार की 4,406 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन इस बार इस कार की बिक्री में 56% की गिरावट देखने को मिली है। जो एक बड़ी गिरावट कही जा सकती है।
दमदार इंजन, शानदार माइलेज
Maruti Celerio में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है क्योंकि इसमें ड्यूल वीवीटी इंजन लगा है जो फ्यूल की कम खपत करता है और बेहतर परफॉरमेंस के साथ ज्यादा माइलेज देता है। एक लीटर में यह कार 26km की माइलेज देती है। इतना ही नहीं यह कार CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज ऑफर करती है।
सेफ्टी फीचर्स
Celerio में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। Alto छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार साबित हो सकती है। इसमें स्पेस ठीक है और5 लोग तो आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सीटें बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं हैं जिसकी वजह से लंबी दूरी पर आपको थकान हो सकती है।
क्यों लगातार गिर रही है बिक्री
ज्यादा कीमत
Celerio के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है, ऑन-रोड इसकी कीमत 6 लाख रुपये के आस-पास या इससे ऊपर जा सकती है। कीमत का ज्यादा होना इसकी गिरती बिक्री का एक बड़ा कारण है। ग्राहकों को यह कार वैल्यू फॉर मनी नहीं लगती।
अपडेट नहीं
मारुति सुजुकी सलेरियो को आये हुए अब कफी समय हो गया है लेकिन भी तक इस कार में कोई बहुत बड़ा अपडेट नहीं हुआ है, जबकि अब इस कार को फेसलिफ्ट की जरूरत है।
छोटा इंजन
सलेरियो में 1000cc का इंजन लगा है। यह इंजन स्मूथ है। लेकिन जब 5 लोग इस कार में बैठ जाते हैं तब यह अंडर पावर लगती है।
यह भी पढ़ें: 18 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं Audi Q3, अब लग्जरी कार आपके बजट में