Maruti Compact Suv Car Under 10 lakhs details in hindi: मारुति सुजुकी एंट्री लेवल, हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की 8 से 10 लाख प्राइस कैप में हाई पावर कारें आती हैं। इसी कड़ी में मारुति की स्मार्ट कार है Brezza. इस कार में सीएनजी इंजन भी आता है, कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी इंजन पर 25.51 km/kg तक की माइलेज देती है।
कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और रियर सीट पर एसी वेंट
Maruti Brezza 5 सीटर कार है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं। यह कार 16-इंच के टायर साइज के साथ आती है। कार के टॉप वेरिंएट में अलॉय व्हील मिलते हैं। कार का बेस 8.34 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
[caption id="attachment_367449" align="alignnone" ] Maruti Brezza[/caption]