TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Maruti Baleno RS: ब्रेक सिस्टम में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगाई सात हजार कारें, जानें डिटेल

Maruti Baleno RS: मारुति सुजुकी की Baleno RS के ब्रेक सिस्टम में कुछ खराबी आने पर कंपनी ने 7,213 यूनिट्स को रिकॉल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के वैक्यूम पंप में एक संभावित दोष है। कंपनी अब इसे ठीक करेगी। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है जिससे इसे कम जगह में से मोड़ने […]

फाइल फोटो
Maruti Baleno RS: मारुति सुजुकी की Baleno RS के ब्रेक सिस्टम में कुछ खराबी आने पर कंपनी ने 7,213 यूनिट्स को रिकॉल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के वैक्यूम पंप में एक संभावित दोष है। कंपनी अब इसे ठीक करेगी। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है जिससे इसे कम जगह में से मोड़ने में परेशानी नहीं होती।

Baleno RS अब डिस्कंटीन्यू हो चुकी है

फिलहाल Baleno RS अब डिस्कंटीन्यू हो चुकी है। कंपनी ब्रेक में आई खराबी को निशुल्क ठीक करेगा। यह सात हजार कार 27 अक्टूबर, 2016 से लेकर 1 नवम्बर 2019 के बीच हुआ है। इन कार के वैक्यूम पंप में कुछ परेशानी है। इस पंप की मदद से ब्रेक सिस्टम काम करता है। 5 सीटर इस कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप से करें संपर्क 

जिनके पास Baleno RS है उन्हें मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप से संपर्क करना होगा। जो ब्रेक सिस्टम को दुरुस्त करेंगे। Maruti Baleno RS में 998 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 100.5 Bhp की पावर देता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन आता है जो लगभग 21.1 kmpl की माइलेज देता है।  


Topics:

---विज्ञापन---